सेवादल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के सामने स्थित गांधी भवन परिसर में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि एक और जहां पूरा देश व दुनिया महात्मा गांधी जी के योगदान व बलिदान को देखते हुए उन्हें शांति के दूत, अहिंसा व मानवता के पुजारी का दर्जा देकर उन्हें श्रद्धा भाव व आदर की दृष्टि से देखते हैं वहीं कुछ गांधी जी के सिद्धांतों के विरोधी लोग गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गौड़से की पूजा करते हैं जिन्हें उच्चस्तरीय राजनैतिक वरदहस्त भी प्राप्त है। अग्रवाल ने कहा कि शहीद कहलाने के हकदार वो ही इन्सान होते हैं जो सही अर्थों में इतिहास बनाते हैं | सच्चाई यही है कि अत्याचारी शासक के मरते ही उसका शासन भी खत्म हो जाता है, किन्तु दूसरी तरफ शहीद के मरते ही जनमानस के हृदय में उस शहीद का शासन प्रारम्भ हो जाता है। जिन महापुरुषों ने हिंदुस्तान की आजादी और भारतवासियों के कल्याण एवं उत्थान हेतु अपने प्राणों की बलि दे दी थी उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देनेके लिये हमारे मुल्क में शहीद दिवस मनाया जाता है | राष्ट्रपितामहात्मा गांधी जन्म से तो बनिया थे लेकिन वो इंसानियत को ही अपना धर्म मानते थे।बापूजी अहिंसा के पुजारी थे और अहिंसा को आजादी पाने के लिये सबसे अच्छा हथियार मानते थे। मन में सवाल उत्पन्न होता है कि भारत में 30 जनवरी को ही क्यों शहीद दिवस मनाया जाता है ? 30 जनवरी 1948 की शाम को जब बापूजी अपनी नियत प्रार्थना सभा में जा रहे थे तब एक सिरफिरे नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारकर हत्या कर दी थी तभी से महात्मागाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिये हर वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। प्रतिवर्ष 30 जनवरी को प्रातः काल 11 बजे सारे राष्ट्र में सायरन बजाया जाता है, तब अविलम्ब सारे नागरिक जहाँ कई भी वो हो 2 मिनट के लिये मौन रहकर शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं। दो मिनट के बाद 11.02 बजे वापस सायरन बजता है और लोग अपना काम वापस प्रारम्भ कर देते हैं। इस अवसर पर सेवादल प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल, अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट देशराज मेहरा, राजकुमार पांड्या, अशोक सुकरिया, हरिप्रसाद दिवाकर शमशुद्दीन, पुनीत सांखला, श्रवण चौधरी, करतम मीणा सहित कई सेवादल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार