डॉ खानु खान बुधवाली के राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बनने पर सेवादल ने दी बधाई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ खानु खान बुधवाली के राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत, प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल सहित सेवादल के अनेक कार्यकर्ताओं व कांग्रेसजनों ने बधाई दी है। श्री खानु खान दूसरी बार राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं तथा वक्फ बोर्ड के 13वें चेयरमैन बने हैं। श्री खान को अजमेर यात्रा का निमंत्रण भी भेजा गया है। डॉ खानु खान बुधवाली के राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन निर्वाचित होने पर बधाई देने वालो में सेवादल प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत, प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल सहित अशोक सुकरिया, आरिफ खान, हिमायु खान, गुरुबख्शसिंह लबाना, करतम मीणा, शमसुद्दीन, आशीष शर्मा, कमल कृपलानी, चन्द्रशेखर जैन, नरेश सोलीवाल, नरेश मुद्गल, वेदप्रकाश धनवारिया, सम्पत कोठारी, सुनील सोनी, राजेन्द्र जादम, यूसुफ खान, सेता खान, गोल्डी खान, अरविन्द गर्ग, रविन्द्र वर्मा, सोहनलाल सामरिया, हरकेश जगरवाल, गौरव अग्रवाल, विपुल अग्रवाल सहित अनेक कांग्रेसजन व सेवादल कार्यकर्ता शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न