सांसद चौधरी ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने की रखी थी मांग*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील --------------------------------------------------- अजमेर लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख शहरी निकाय क्षेत्रों केकडी, सरवाड, विजयनगर, नसीराबाद, पुष्कर के साथ-साथ ग्रामीण उपखण्ड मुख्यालयों अरांई, मसूदा, भिनाय, रूपनगढ, पीसांगन, और जयपुर जिले के दूदू उपखण्ड मुख्यालय पर आमजन, वरिष्ठ नागरिक एवं गंभीर रोग से पिडीत व्यक्तियों के लिए सस्ती दवाईयों की उपलब्धता के लिए सांसद भागीरथ चौधरी ने इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर आग्रह किया था, उक्त पत्र के क्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने फार्मासिटीकल्स एण्ड मेडीकल डीवाइस ब्यूरो ऑफ इण्डिया (पीएमबीआई को उक्त पत्र पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पीएमबीआई ने सांसद चौधरी को अवगत कराया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र की जनता को सस्ते दामो पर उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाईयां प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध हो सके इसके लिए सांसद की अभिरूचि हेतु पीएमबीआई जो कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की संचालक संस्था है आभार व्यक्त करती है, पीएमबीआई के द्वारा वर्तमान में अजमेर संसदीय क्षेत्र में 3 प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र संचालित है जो कि मदनगंज किशनगढ, अजमेर जे एल एन हॉस्पिटल और दूदू क्षेत्र में संचालित हो रही है। वर्तमान में अजमेर संसदीय क्षेत्र में शहरी निकाय अथवा ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी आवेदन पीएमबीआई के पास लम्बित नही है किसी भी क्षेत्र में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का खुलना वहां से प्राप्त सक्रिय आवेदनों पर निर्भीर करता है। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र किसी भी व्यक्तिगत उद्यमी के द्वारा खोला जा सकता है जिसके पास बी फार्मा, या डी फार्मा की डीग्री हो उक्त डीग्री धारी को नौकरी पर रखकर भी उक्त केन्द्र खोल सकते है। कोई भी संस्था, सोसाइटी या एनजीओ भी किसी फार्मा डीग्री धारी को नौकरी पर रखकर ये केन्द्र खोल सकती है। सरकारी जगहों पर और मेडिकल कॉलेज के प्रख्यात संस्था सोसाईटी या एनजीओ एवं व्यक्तिगत उद्यमी उक्त केन्द्र खोलने के लिए ऑफलाईन या जनऔषधि केन्द्र की अधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। पीएमबीआई ने यह भी बताया कि यदि उक्त जन औषधि केन्द्र के लिए एनजीओ, चेरीटेबल संगठन आदि आवेदन करते है तो उन्हे 5 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है वहीं विशेष पिछडे जिलों के महिला संगठन, दिव्यांग एवं एससी एसटी वर्ग के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि 2 लाख रूपये है। पीएमबीआई ने सांसद चौधरी को आश्वस्त किया की यदी अजमेर संसदीय क्षेत्र हेतु ऑनलाईन या ऑफलाईन माध्यम से उपरोक्त शहरी निकाय क्षेत्रों और ग्रामीण उपखण्डों से कोई आवेदन प्राप्त होता है तो उन आवेदनो को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार