मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना सच में निशुल्क हो आम आदमी पार्टी ने चलाया अभियान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा जेएलएन अस्पताल में ( मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना को सच में मुफ्त बनाइए ) का जन-जागरूकता पत्र लोगों को दिया गया। व उन्हें अपने हक के प्रति जागरूक किया गया। प्रदेश महिला शक्ति कीर्ति पाठक ने बताया कि दो- तीन मुद्दों की लड़ाई है जिससे व्यवस्था सुधरे और आम व्यक्ति कि जिंदगी में सुधार आए। डॉक्टर द्वारा जो दवाइयां लिखी जाती है जो कि बाहर की व कंपनी की दवाई होती है। आम आदमी पार्टी द्वारा सभी लोगों को यह समझाया जा रहा है। की जेएलएन अस्पताल में डॉक्टर को यह बोला जाए कि वह जेनेरिक दवाइयां लिखें। अगर कोई डॉक्टर द्वारा यह बोला जाता है कि उनमें पोटेंसी नहीं है। तो वह डॉक्टर झूठ बोल रहा है क्योंकि अगर सॉल्ट सेम है। तो उनकी पोटेंसी भी सेम होगी। इसी को लेकर जेएलएन अस्पताल में आए लोगों को पार्टी कार्यकर्ता द्वारा समझाया जा रहा है। दूसरी तरफ जो मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना है। उसमें अक्सर यह देखा जाता है जो मुफ्त दवाइयां है उसमें से बहुत सी दवाइयां अस्पताल में ( मुफ्त दवाइयां भंडार ) पर नहीं मिलती है। जिस वजह से लोगों को वह दवाई बाहर से खरीदनी पड़ती है इसके लिए आम आदमी पार्टी द्वारा आज एक जन जागरूकता पत्र लोगों को दिया जा रहा है अगर आपको कोई दवाई जो डॉक्टर द्वारा लिखी गई है वह बाहर से खरीदनी पढ़ती है तो आपको उस पर्ची व खरीदी हुई दवाई की रसीद संभाल कर रखनी है। और उसकी फोटो खींचकर आम आदमी पार्टी हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप करनी है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से आपके पैसे दिलवाने की लड़ाई लड़ेगी। अजमेर ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत गहरवार ने बताया बताया की आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा अजमेर स्थित जेएलएन अस्पताल में ( मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना को सच में मुफ्त बनाइए ) का जन-जागरूकता पत्र लोगों को दिया गया। और लोगों को समझाया गया कि आपको कोई दवाई अस्पताल में नहीं मिलती है तो उसे आपको बाजार से खरीदना पड़ता है बस आपको उस पर्ची व खरीदी हुई दवाई की रसीद संभाल कर रखनी है। और उसकी फोटो खींचकर आम आदमी पार्टी हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप करनी है जिसके बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से आपके पैसे दिलवाने की लड़ाई लड़ेगी। आज ज़िला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आफाक अली, ज़िला उपाध्यक्ष टेम्पो टैक्सी ड्राइवर यूनियन दीपक कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला सचिव ऋषिदत्त शर्मा, हेमनंदिनी व आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार