बिसलपुर के पानी पर पहला हक अजमेर वासियों का, जल जीवन मिशन के काम नहीं अटकाए विभाग - सांसद चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------*बूबकिया सरपंच और भारतीय जनता पार्टी भिनाय के मण्डल अध्यक्ष और जन प्रतिनिधियों ने सांसद को कराया अवगत जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत एक भी कार्य नही हुआ प्रारंभ* *जल जीवन मिशन की यही गति रही तो कैसे पहुंचेगा 2024 तक हर घर नल, सांसद चौधरी ने अधिकारियों से किया सवाल* ष्हर घर नल से जल पहुंचाने की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत जहां वर्ष 2024 तक हर घर जल पहुंचना सुनिश्चित किया जाना है वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी अजमेर वासियों को उनका हक देने के लिए तैयार नहीं है भिनाय पंचायत समिति क्षेत्र के बूककिया ग्राम के सरपंच गणपतलाल ग्वाला ने आज सांसद भागीरथ चौधरी को लिखित ज्ञापन दे कर अपनी पीड़ा व्यक्त की, सरपंच और जन प्रतिनिधियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अजमेर जिले के गांवों सहित भिनाय पंचायत समिति में सुचारू व्यवस्था से काम नही हो पा रहा है, भिनाय पं.स. के 36 गांवांे में जल जीवन मिशन के तहत कार्य स्वीकृत हो चुके है किन्तु कार्य प्रारंभ नही हो पा रहे है, ग्राम पंचायत बूबकिया के एक भी गांव में कार्य प्रारंभ नही हुआ अधिकारियों से बात करने पर अगवत कराया गया कि सभी गांवों में बिसलपुर में पानी नही होने से जल जीवन मिशन के कार्य स्वीकृत नही किए जा रहे है, ग्रामीणों ने सांसद से आग्रह किया कि उनके गांव में जल जीवन मिशन का कार्य प्रारंभ कराएं। सांसद चौधरी ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर आडे हाथों लिया , बिसलपुर के पानी पर अजमेर वासियों को वंचित करने के मुद्दे पर सांसद चौधरी अधिकारियों से बात करते आक्रोशित दिखे, सासंद ने कहा कि बिसलपुर बांध के निर्माण का प्रथम उद्देश्ंय अजमेर संसदीय क्षेत्र के वासिंदों को पेयजल उपलब्ध कराना ही है और बिसलपुर के पानी पर प्रथम अधिकार अजमेर वासियों का ही है, बिसलपुर के पानी की कमी का हवाला दे कर जल जीवन मिशन के कामों को रोका जाना असहनीय है, माननीय प्रधानमंत्री जी जहां सम्पूर्ण देश में सन 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने के प्रति दृढ संकल्पित है वहीं जल जीवन मिशन की राजस्थान और अजमेर जिले में यही गति रही तो इस लक्ष्य तक कैसे पहुंच पाएंगे। सांसद चौधरी ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे जनता के सेवक है राजनीतिक ऐजेंट की तरह कार्य ना करें, हर घर जल पहुंचाने के पवित्र कार्य को समयबद्ध पूर्ण करने हेतु तत्परता दिखाएं। सांसद चौधरी ने बिसलपुर में पानी की कमी के नाम पर जल जीवन मिशन के कार्यो को रोके जाने पर गहरी आपत्ति दर्ज कराई।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार