अशोक पंसारी श्री अग्र भागवत प्रचार प्रसार समिति के प्रांतीय प्रभारी मनोनीत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-JAN-2022 || अजमेर || अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अंतर्गत संचालित श्री अग्र भागवत प्रचार प्रसार समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री बनवारीलाल जी नाटिया की सहमति से राष्ट्रीय प्रभारी श्री रामबाबू अग्रवाल (आमेरिया) ने अजमेर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक गोयल पंसारी को श्री अग्र भागवत प्रचार प्रसार समिति का राजस्थान का प्रांतीय प्रभारी मनोनीत किया है। श्री बनवारीलाल नाटिया व श्री रामबाबू आमेरिया ने श्री अशोक पंसारी को प्रांतीय प्रभारी मनोनीत करते हुए पूरे प्रदेश में अग्र भागवत कथा का प्रचार प्रसार करने, विभिन्न स्थानों पर कथाओं का आयोजन कराने हेतु जिला स्तर पर इस समिति के प्रभारी व सहप्रभारी मनोनीत करने तथा उसके पश्चात तहसील स्तर पर समितियों का गठन कर श्री अग्र भागवत कथा ग्रंथ को घर घर तक पहुंचाने के लिए सक्रिय समाजसेवी संस्थाओं से संपर्क करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। श्री अशोक पंसारी को प्रांतीय प्रभारी मनोनीत किये जाने पर श्री गिरधारीलाल मंगल, डॉ विष्णु चौधरी, शैलेन्द्र अग्रवाल, रामचरण बंसल, लक्ष्मीनारायण हटूका, प्रवीण अग्रवाल, प्रदीप बंसल, गिर्राज अग्रवाल, संजय अत्तार व संदीप बंसल सहित अनेक अग्र बन्धुओं ने उन्हें बधाई देते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया