रेलवे व मित्तल हाॅस्पिटल के बीच हुआ पुनः चिकित्सा करार, रेलवे कर्मचारियों को मिल सकेगा कैशलेस उपचार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- रेलवे व मित्तल हाॅस्पिटल के बीच चिकित्सा सेवाओं हेतु पुनः चिकित्सा करार किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका की स्वीकृति से उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल चिकित्सालय प्रबंधन ने मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के साथ अपने चिकित्सा सेवा करार का आगामी दो सालों के लिए नवीनीकरण कर लिया है। शनिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. पी. सी. मीणा ने मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी के साथ कैशलेस चिकित्सा अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान हाॅस्पिटल के सहायक महाप्रबंधक विजय रांका और डॉ अजीत सिंह -अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी उपस्थित थे। अनुबंध का नवीनीकरण वर्ष 17.1. 2022 से जनवरी 16.1.24 तक के लिए किया गया है। पिछला अनुबंध 17.1.22 को पूरा हो गया। उसके बाद से ही रेलवे कार्मिकों एवं पेंशनर्स की तरफ से जल्द से जल्द मित्तल हाॅस्पिटल के साथ चिकित्सा अनुबंध नवीनीकरण की मांग की जा रही थी। यह करार के आपातकालीन और आवश्यक उपचार के लिए लाभदायक रहेगा। इस करार से उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में आने वाले अजमेर, उदयपुर, राजसंमद, डूंगरपुर, आबूरोड, मारवाड़, रानी, फालना, मावली, सोजतरोड, बिजयनगर, भीलवाड़ा, क्षेत्रों के रेलवे कार्मिकों, पेंशनरों और उनके आश्रितों को मित्तल हाॅस्पिटल से कैशलेस चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे के कार्मिकों, पेंशनर्स व उनके आश्रितों को मित्तल हाॅस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं एवं अन्य चिकित्सा सुविधाएं 8 वर्षों से मिल रही है। मित्तल हाॅस्पिटल की सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाओं में प्रमुख रूप से कार्डियोलाॅजी, कार्डियिक सर्जरी, न्यूरोलाॅजी एवं न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलाॅजी, यूरोलाॅजी, ओंको सर्जरी, गेस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजी, प्लास्टिक सर्जरी , डायलेसिस सेवायें इत्यादि शामिल हैं। इस अनुबंध के होने से रेलवे कार्मिक मित्तल हाॅस्पिटल की चिकित्सा सेवाएं आपात परिस्थितियों में भी सीधे भर्ती होकर ले सकेंगे जिसके अंतर्गत 24 घण्टे के भीतर कार्योत्तर मंजूरी लेनी आवश्यक होगी । रेलवे कार्मियों की अन्य चिकित्सकीय आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने सभी प्रकार की पैथोलाॅजिकल एवं रेडियोलाॅजिकल सेवाओं के लिए भी मित्तल हाॅस्पिटल को अनुबंधित कर रखा है। ज्ञातव्य है कि मित्तल हाॅस्पिटल अजमेर संभाग का एकमात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त हाॅस्पिटल है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार