जालोर के सांचौर कस्बे में राजस्थान कलाकार मंच की बैठक आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-JAN-2022 || जालौर || हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान कलाकार मंच के संस्थापक व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली नें जालोर जिले के सांचोर में कलाकारों से मुलाकात की व उन्हे पाली में होने वाले कलाकार सम्मेलन को सफल बनाने के लिये न्योता दिया। रंजना शर्मा ने बताया की राजस्थान के दौरे पर निकले गजेन्द्र सिंह मण्डली जालोर जिले के सांचोर शहर पहुंचे व बाबा रामदेव जी मंदिर में कलाकारों को संबोधित किया तथा उन्हे सरकार से कलाकारों को मिलने वाली योजनाओ, सुविधाओ व मदद के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही सरकार के सामने कलाकारों की तरफ से रखी जाने वाली मांगो के बारे में भी चर्चा की जिसका सभी कलकारो ने करतल ध्वनि से स्वागत किया और पाली में होने वाले कलाकार सम्मेलन में भाग लेकर उसे पूर्ण रूप से सफल बनाने का भी भरोसा दिया। इस मौके पर कई सीनियर और जूनियर कलाकार उपस्तिथ थे। मीटिंग का आयोजन करने वाले सभी कलाकारों ने गजेन्द्र सिंह मण्डली का साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कलाकार सुभाष पंडित, अरविंद सांचोर, रमेश कुमार, राजू भाई जैन, संतोष कुमार, हनुमान मारवाडी़, लक्ष्मण वाल्मीकि, अशोक कुमार आदि दर्जनों कलाकार उपस्तिथ थे।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न