नेत्रहीन बालिकाओ ने दिखाई प्रतिभा कुमारी आस्था जैन ने नेत्रहीन बालिकाओ के मध्य मनाया अपना जन्मदिन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-JAN-2022 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर के द्वारा नेत्रबाधित बालिकाओ का आवासीय विद्यालय लाडली घर की बीस दिव्यांग बालिकाओ को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि राष्ट्रीय संत एवम गो रक्षक श्री कृष्णानन्द जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित लाडलीघर आवासीय विद्यालय में 20 बालिकाएं शिक्षा के साथ साथ संस्कार ग्रहण कर रही हैं साथ ही सभी बालिकाओ को भविष्य में अपने पैरों पर खड़े होकर स्वरोजगार आदि की स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही हैं इसी कड़ी में महाराज श्री के निर्देशन में तैयार बालिकाओ ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी समिति सदस्याओं को एवम अन्य को प्रभावित किया इस अवसर समिति परिवार से जुड़ी कुमारी आस्था जैन ने अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाते हुए सेशल बालिकाओ को अपने हाथों से भोजन परोसा इस अवसर पर युवामहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी,महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी, कोषाध्यक्ष श्रीयांश पाटनी, अजित जैन,श्रीमती अनिता बडजात्या, हर्ष पाटनी, पारुल, रेयांश पाटनी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न