तीन ओर सड़कों के शुभारम्भ के साथ निर्माण कार्य हुआ शुरू

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JAN-2022 || नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- वर्षों से छावनी क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कार्य की लगातार तेज प्रकृति पर कार्यरत है जिस पर पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तल वाल गोमा ने नगर पालिका के साथ छावनी क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण नगर के लिए पूर्व विधायक रामनारायण गुजर के साथ अथक प्रयास से नगर पालिका बजट से निर्माण कार्य करवाए ।विकास कार्य को गति प्रदान करते हुए मेजर कमलेश स्कूल,गणेश चौराहे से लोहार बस्ती ,रामलीला चौक से गुजर बस्ती तक सड़क निर्माण का शुभारंभ रामनारायण जी गुर्जर गणेश चौराहे से विधि विधान के साथ पूजा कर कार्य शुरू किया जिस पर क्षेत्र वासियों ने पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर और चेयरमैन शारदा मित्तल वाल गोमा का आभार प्रकट किया । समाजसेवी हरीश गोमा को क्षेत्रवासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।जिस पर क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही औरक्षेत्रवासियों को शुभकामनाए दि। मुकेश कुमार ,विजय चौहान आदि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे इससे पूर्व भी तीन सड़क,बस स्टैण्ड,बस स्टैण्ड से मिशन ग्राउंड,जमा मस्जिद रोड का कार्य प्रगति पर है।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न