भारतीय जनता पार्टी सशक्त मंडल की बैठक संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JAN-2022 || नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला--------------------------------------------------------------------------------------------------------- *भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद मंडल की एक बैठक भारतीय जनता पार्टी देहात जिला अध्यक्ष श्रीदेवी शंकर भुतडा नसीराबाद के लोकप्रिय विधायक रामस्वरूप लांबा के निर्देशानुसार भाजपा मंडल नसीराबाद द्वारा शशक मंडल की बैठक नसीराबाद मंडल प्रभारी श्रीमती अच्छी अर्चना बोहरा की मुख्य अतिथि में तथा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा की अध्यक्षता में संत कंवर राम धरमशाला नसीराबाद में रखी गई* *श्रीमती बोहरा ने बताया कि भाजपा सशक्त मंडल की बैठक संपूर्ण राजस्थान के 1100 मंडलों में 2 जनवरी रविवार को रखी गई है उक्त बैठक का उद्देश्य है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान व केंद्र में होने वाले चुनाव अपने सशक्त मंडल के बूते पर जीते इसलिए सभी मंडलों के बूथों के अध्यक्ष एवं बूथ कार्यकारिणी बनाकर उसको सक्रिय करना समस्त कार्यकर्ताओं का पदाधिकारियों का कर्तव्य* *भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा ने बताया कि अर्थ बिन सब व्यर्थ की तर्ज पर भाजपा आजीवन समर्पण नीति अभियान की लॉन्चिंग 11 जनवरी से करेगा भाजपा मंडल द्वारा केंद्र में नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा राजस्थान में किसान दलित महिलाओं बच्चों पर हो रहे अत्याचार बिजली विभाग द्वारा बढ़ाई जा रही बिजली की दरों तथा राजस्थान सरकार द्वारा संपूर्ण हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल पर वेट वसूल करने के कारण जनता पर बड़े आर्थिक भार राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट होने राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई पर ढोंग करने की भर्त्सना करते हुए राजस्थान सरकार के विरुद्ध राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया* *उक्त बैठक में भाजपा मंडल महामंत्री महेश बाबानी दिनेश बोहरा मंडल उपाध्यक्ष संजय मेहरा महिला मोर्चा अध्यक्ष सावित्री गुर्जर सुधा गोयल जिला मंत्री श्रीमती सरोज बिस्सा मोर्चा अध्यक्ष राजेश लखन अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवाब कुरैशी एडवोकेट फैज मोहम्मद गांधी किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपाल यादव अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा जिला मंत्री ओमप्रकाश खींची अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष धनराज जाटोलिया पार्षद महावीर टाँक एडवोकेट महेंद्र डाबी अनीता मित्तल प्रदीप मित्तल भगवान दास दबक्यावर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धीरज यादव किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपाल यादव अल्पसंख्यक मोर्चा नसीराबाद मंडल महामंत्री अब्दुल रहमान नेमीचंद खींची संदीप यादव शानू शर्मा प्रीक्षवर गुस्सर लक्ष्मीनारायण जीनगर अमित एरन सत्यनारायण प्रजापत शब्बीर कुरेशी महेश कुमावत बंटी गुर्जर नेमीचंद खींची किशन बाबनी सुरेश मेहरा चिरंजीलाल ट्रेलर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*