कांग्रेसजनो से जिले के विकास पर शिक्षामंत्री बी.डी.कल्ला ने की चर्चा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JAN-2022 || अजमेर || राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने सोमवार को अपनी अजमेर यात्रा के दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेसजनो से मुलाकात कर, जिले के विकास पर चर्चा की। इस अवसर पर कांग्रेसजनो ने उनका स्वागत और अभिनन्दन किया। सर्किट हाउस में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं अजमेर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर, ब्यावर से पारस जैन, नसीराबाद से रामनारायण गुर्जर ने श्री कल्ला से मुलाकात की और अजमेर जिले के विकास पर चर्चा की। इस अवसर पर उपरोक्त सभी कांग्रेस प्रत्याशियो ने शिक्षा मंत्री कल्ला का स्वागत और अभिनन्दन भी किया। इस मौके पर नगर निगम के पूर्व उपायुक्त एवं पार्षद गजेन्द्र सिंह रलावता, युवराज भाटी, शक्ति सिंह रलावता, अहमद हुसैन, चन्द्रप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न