अजमेर के विकास को लेकर सांसद भागीरथ चौधरी ने की अधिकारियों से चर्चा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु अजमेर विकास प्राधिकरण को विकास कार्यों में तीव्रता एवं आबादी भूमियां ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने सहित पुष्कर सरोवर में गन्दे पानी की समस्या, किशनगढ के मोखमविलास स्थित नागरीदास पैनोरमा तक जाने वाली टूटी पुलिया, किशनगढ से खुंडिया सड़क के निर्माण के विभिन्न मुद्दों पर अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त से सांसद भागीरथ चौधरी ने विस्तृत चर्चा की। सांसद चौधरी ने आयुक्त को बताया कि पुष्कर सरोवर में गन्दे जल को ले कर लगातार आपत्तियां जताई जाती है, पूरे भारतवर्ष में हिन्दू आस्था का यह स्थल अब जबकि अजमेर विकास प्राधिकरण के अधीन है तो गन्दे पानी के निकास हेतु स्थाई कार्ययोजना होनी चाहिये और त्वरित होनी चाहिए, किशनगढ स्थित मौखम विलास में करोड़ो की लागत से बने पैनोरमा की दुर्दशा इसलिये हो रही है कि वहां आम जन की पहुंच नही हो पा रही है, पुलिया टूटी होने से आवाजाही का मार्ग नही है और इससे किशनगढ की धरोहर नष्ट हो रही है, साँसद चौधरी ने किशनगढ से खुण्डियास की सड़क का मामला भी आयुक्त के समक्ष रखा, धार्मिक आस्था स्थल के साथ साथ हजारों लोग इस सड़क के बनने से लाभान्वित होंगे। आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण ने शीघ्र कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। सांसद चौधरी ने सन 2018 में शराब पर लगाए 20 प्रतिशत की राशि से अब तक राज्य सरकार के खजाने में 10 हजार करोड़ से भी अधिक राशि के जमा होने जिसका उद्देश्य अभ्यारण्य, वनक्षेत्र एवम गौ विकास हेतु किया जाना था का उपयोग अभी तक नही होने एवम उक्त राशि के उपयोग के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा की और इसका उपयोग अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा किये जाने की बात रखी। इस दौरान पुष्कर विधायक सुरेश सिंह जी रावत, भी साथ थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न