सर्दियों में लायंस क्लब द्वारा कंबल का वितरण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- लायन क्लब अजमेर उमंग वह राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो अजमेर इकाई के द्वारा हाँड कँपाने वाली कड़ाके की सर्दी में गवर्नमेंट कालेज के बाहर सड़क किनारे झोंपड़ी में रहने वाले गाडुलिया लुहार जो कि ग़रीबी की ज़िन्दगी व्यापन कर रहे हे उन्हें सर्दी से बचाव हेतु कम्बलों का वितरण किया जिससे उन्हें सर्दी से कुछ राहत मिल सके।अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि सेवा कार्य करने वालों मे साथी सदस्य हर्ष माया बसंल ,उपाध्यक्ष अनिल गर्ग सीमा गर्ग,राजकुमार रजनी गर्ग,योगेश हंसा अग्रवाल, दिव्यांश गर्ग,आदि मोज़ुद रहे।सचिव योगेश अग्रवाल के अनुसार कार्यक्रम के बाद सर्दी को देखते हुये आगामी दिनो में महिला सदस्यों द्वारा ग़रीब बस्तियों में व झोंपड़ी में रहने वालों को कम्बल व बच्चों के स्वेटर जैकेट का वितरण किये जाने का निश्चय किया है** ।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न