कांग्रेस सेवादल ने प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री से कपड़ों व फुटवियर पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला वापस लेने की मांग की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत व प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर टेक्सटाइल कपड़ों व रेडीमेड वस्त्रों तथा फुटवियर पर जीएसटी में की गयी बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है। शेखावत व अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने एक हजार रुपये तक के कपड़ों व फुटवियर पर 1 जनवरी से जीएसटी 5 प्रतिशत से बढाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया था जिससे देश के 85 प्रतिशत से ज्यादा जनता पर बोझ पड़ता क्योंकि देश में 85 प्रतिशत से ज्यादा लोग एक हजार रुपये से कम कीमत के कपड़े व फुटवियर पहनते हैं। केन्द्र सरकार के इस जनविरोधी निर्णय का कांग्रेस पार्टी तथा व्यापारिक संगठनों आदि के चौतरफा विरोध होने व आगामी दिनों में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केन्द्र सरकार ने फिलहाल कपड़ों पर जीएसटी बढाने का फैसला फरवरी माह तक रोक दिया है परन्तु फुटवियर पर जीएसटी बढा दी गयी है। शेखावत व अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड, बढ़ती बेरोजगारी, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, आर्थिक मंदी जैसी परेशानियों की मार झेल रही देश की जनता को राहत देने की बजाय केन्द्र सरकार 1 हजार रुपये से कम कीमत के कपड़ों व जूते चप्पलों पर जीएसटी बढ़ाकर देश के 85 प्रतिशत नागरिकों के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है। कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत व प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में मांग की है कि शीघ्रताशीघ्र कपड़ों व फुटवियर पर जीएसटी बढ़ाने के फैंसले को वापस लिया जाये अन्यथा कांग्रेस सेवादल इस मुद्दे को लेकर जनहित में पूरे प्रदेश में जनआंदोलन करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*