नववर्ष की शुरुआत गौ सेवा के साथ गोवंश की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं - डॉ बाहेती

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 1-JAN-2021 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि गोवंश की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है । गोवंश में समस्त देवी देवताओं का वास होता है । पूर्व विधायक डॉ बाहेती लोहागल रोड स्थित श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला में  सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार नववर्ष की शुरुआत गो सेवा के साथ कार्यक्रम में जवाहर फाउंडेशन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  गौमाता जहां पर निवास करती है वहां पर सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं । इस अवसर पर मुंबई की विख्यात समाज सेविका हर्षिका यश सिंहल ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार आज भी पहली रोटी  गाय को दी जाती है। गोवंश की सेवा के लिए समाज में जागृति लाना आवश्यक है । कार्यक्रम के संयोजक पार्षद हेमंत जोधा ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के गौ संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत आज महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती , समाजसेवी हर्षिका यश सिंहल शिव कुमार बंसल. एवं महेश चौहान के नेतृत्व में जवाहर फाउंडेशन द्वारा मंत्रोचार के साथ विशाल गो पूजन कर गौशाला में गुड़ एवं एक ट्राली चारा अर्पित किया गया। इस अवसर पर श्री पुष्कर गौ आदि   पशुशाला के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंट. कर स्वागत किया ! इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र तुनवाल पूर्व पार्षद गणेश चौहान अजमेर देहात कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी सुरेश सोनी सुरेश राठौड़ किशन सिंह राव विवेक कड़वा जितेंद्र कुमार चौधरी कन्हैयालाल तुनवास रोहित चौहान प्रकाश महावर दीपक खारोल मोहित चौहान आदि गो भक्तों ने गो पुजन कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए गायों को गुड एवं चारा अर्पित किया एवं काऊ कडलिंग की ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार