मोबाइल स्कूल पौथल के परिसर में मनाया 74 वा सेना दिवस

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JAN-2022 || नसीराबाद || रिपोर्ट श्याम सांखला --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ------- नसीराबाद शनिवार को राजौरी के पुंठाल गांव में भारतीय सेना का 74 वा स्थापना दिवस पोंथल मोबाइल विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहीत भारतीय सेना के जवानों की मौजूदगी में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर ए आरएमवाई विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता एंव गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई जहां सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम समापन के पश्चात पुरस्कार वितरित किए गए आपको बता दे की कार्यक्रम में ग्राम पुंठाल सरपंच शमीम अख्तर वार्ड पंच मुंगेर हुसैन नुसैर हुसैन सहीत विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल राशिद मोहम्मद आसिफ सहित छात्र छात्राओं के माता पिता कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम का समापन स्थानीय लोगों द्वारा किया गया जहां कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों ने सेना के प्रयासों की सराहना की एवं सेना के जवानों को भारतीय सेना के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न