स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 472 रक्तवीरो ने किया अपने रक्त का दान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JAN-2022 || अजमेर || उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ अजमेर मंडल एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में पीड़ित मानव सेवार्थ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 472 स्वेच्छिक रक्तदान दाताओ ने स्वेच्छा से अपने रक्त का दान किया अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद एवं मंडल सचिव एस. आई.जैकब ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक-11 जनवरी 2022 को उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, अजमेर मंडल के तत्वाधान में लायंस क्लब अजमेर आस्था अजमेर के सहयोग से बिसिट रेलवे इंस्टिट्यूट, कचहरी रोड, अजमेर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया। अजमेर में 557 कर्मचारियों ने रक्तदान के लिए नाम पंजीकरण कराया जिसमें से 472 लोगों ने रक्तदान किया, इसमें 18 महिलाएं भी शामिल है वह 85 लोगों को चिकित्सा आधार पर अयोग्य घोषित किया गया। इस अवसर पर श्री नवीन कुमार परशुरामका मंडल रेल प्रबंधक, श्री अशोक कुमार अबरोल मुख्य कारखाना प्रबंधक, श्री संजीव कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री हेमंत सुलानिया वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट आदि ने शिविर का अवलोकन करते हुए सभी रक्तदान करने वाले रक्तवीरो का उत्साहवर्धन किया । क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित किया। शिविर संयोजक क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी एवम निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि शिविर में एकत्रित रक्त जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, जनाना अस्पताल,मित्तल अस्पताल, क्षेत्रपाल अस्पताल, त्रिवेणी ब्लड बैंक व विद्यापति ब्लड सेंटर के ब्लड बैंकों में संग्रहित कराया गया इस शिविर को सफल बनाने में सर्वश्री ओ.पी. जागेटिया,अनीश वाजपेयी, दीपक उपाध्याय, विनय कुमार, प्रहलाद धाकड़, प्रदीप सिंह, हरिराम मीणा, प्रभु सिंह, सुभाष चंद्र मीणा, बलदेव राम जाखड़, राजेश पी.लाल, अनिल सिंह, विजेंद्र विक्रम सिंह, श्रीमती सरोज राजपूत, सुदेश्वर शुक्ला, सुशील बिजावत, ओमप्रकाश यादव, देवी सिंह, इफ्तिखार शेख, सुशील शर्मा, शशिकांत सैनी, राजेंद्र यादव, अश्विनी शर्मा एवं लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लॉयन निलेश अग्रवाल, सचिव लायन विष्णु प्रकाश पारीक, कोषाध्यक्ष लायन दिनेश शर्मा,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,लायन शशिकांत वर्मा,लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय, निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, लायन अनिल छाजेड़, लायन रोहित अग्रवाल, लायन मुकेश ठाड़ा, लायन स्नेहलता शर्मा, लायन सम्पत जैन, लायन महेन्द्र जैन सोजतिया व लायन महेन्द्र दोषी आदि ने सेवा दी

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत