इंस्पायर अवार्ड चयनित अजमेर जिले के 277 बाल वैज्ञानिकों को सांसद भागीरथ चौधरी ने दी शुभकामनाएं

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JAN-2022 || अजमेर || रिपोर्ट :-हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ *भारत सरकार के तकनीकी एवं विज्ञान विभाग द्वारा मानक कंपटीशन के माध्यम से अजमेर जिले के 277 बाल वैज्ञानिकों के चयन पर सांसद भागीरथ चौधरी ने सभी बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।* इंस्पायर अवार्ड योजना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा विकसित प्रमुख योजनाओं में से एक है जिसका मुख्य उद्देश्य बालकों में सृजनात्मक एवं रचनात्मक सोच की संस्कृति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है , इस योजना के तहत भारत के सभी राज्यों के मान्यता प्राप्त निजी एवं सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से दसवीं तक के विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन करते हैं और इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तर पर चयनित छात्रों को डीबीटी के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा 10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों के मॉडल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित परिवर्तन उत्सव पर प्रदर्शित एवं पुरस्कृत किया जाता है, अजमेर जिले में इस वर्ष जिला स्तर पर 277 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है जिसमे से 56 बाल वैज्ञानिक किशनगढ ब्लॉक से है, इतनी बड़ी संख्या में बाल वैज्ञानिकों के इंस्पायर अवार्ड हेतु चयन पर सांसद चौधरी ने खुशी व्यक्त करते हुए देश के इन कर्णधारों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार