25 करोड़ से होंगे तीर्थनगरी में विकास कार्य : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत संपूर्ण पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के साथ तीर्थ नगरी पुष्कर के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहे हैं। जिनके परिणाम आज हमारे सामने है कि, विधायक रावत के प्रयासों से तीर्थ नगरी की एक नई आभा पूरे विश्व के समक्ष उभर कर सामने आई है। विधायक रावत तीर्थ नगरी को विश्व मानचित्र पटल पर अपनी अनूठी पहचान दिलाने में सफल हुए हैं। इसी क्रम में विधायक रावत के प्रयासों ने तीर्थ नगरी के विकास एवं सौंदर्य करण में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। विधायक रावत ने बताया कि, हमारी तीर्थ नगरी पुष्कर शहर के पर्यटन और बुनियादी ढांचे की सुविधाओं को बढ़ावा देने, मूल्य संवर्धन करने, पुष्कर शहर की विरासत, संस्कृति और सौन्दर्य के महत्त्व को बढ़ाने के लिए शहर को सुव्यवस्थित रूप से विकसित करने के लिए प्रसारण कार्यो, सड़क अवसंरचना कार्यो सहित अन्य उपयोगी व आवश्यक अवसंरचना कार्यो की आरयूआईडीपी अंतर्गत राशि रुपए 25 करोड़ के कार्य कराने की डीपीआर की स्वीकृति जारी कराई। विधानसभा जयपुर में प्रदेश के बजट 2021-22 सत्र के दौरान सरकार के समक्ष मांग प्रस्ताव के तहत पुष्कर शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु बजट आवंटन की मांग रखी थी एवं इस संबंध में निरंतर उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। खुशी है कि, सार्थक प्रयासों को सफलता मिली है। रावत ने कहा कि, जगत पिता ब्रह्मा जी एवं मां सावित्री के आशीर्वाद से एवं आप सभी के सहयोग से हमारी तीर्थ नगरी के सौंदर्य संस्कृति एवं विरासत को और अधिक भव्यता प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत हूं और इस हेतु आप सभी क्षेत्रवासियों का अनवरत सहयोग, निष्काम प्रेम व स्नेह मुझे शक्ति प्रदान करता है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार