विधायक रावत ने पुष्कर शहर मण्डल के बूथ प्रवास कार्यक्रम के तहत बूथ संख्या 161 व 162 के कार्यकर्ताओं से किया संवाद

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने मेरा बूथ - सबसे मजबूत के संकल्प को साकार करने की दिशा में पुष्कर शहर के प्रत्येक बूथ पर प्रवास कार्यक्रम के तहत आज बूथ संख्या 161 में श्री कैलाश जी श्रेष्ठी के निवास स्थान और बूथ संख्या 162 में नट समाज के मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं से बैठक के माध्यम से संवाद किया। रावत ने बैठक में संगठनात्मक विषयों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन की समस्याओं के निवारण के संदर्भ में चर्चा की। साथ ही भाजपा कार्यकर्ता श्री भागचंद जी बाकोलिया के निवास पर भोजन लिया। मण्डल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी सहित बूथ संख्या 161 में हेमराज तेजी, सुखराम मट्टू, सुरेश तेजी, मदन सांखला, अमरचंद सांखला, धनराज फुलवारी, सुरेश नागोरा, हेमंत तिगाया, पिंकी देवी तेजी, हंसराज भाट, रवि प्रकाश तेजी, मिथुन चौहान, रवि गोयल, राजू बाकोलिया, मंगल दीप, जितेंद्र चौहान, मनीष सोनी, ओमप्रकाश बंजारा, मोहित पाराशर, अरुण बाकोलिया, कैलाश श्रेष्टि एवं बूथ संख्या 162 में राजेंद्र बाकोलिया, धर्म प्रकाश रावल, रामस्वरुप मेघवाल, भागचंद बाकोलिया, पवन बालोटिया, मोहित बाकोलिया, गोपाल जीनगर, दिनेश खोरवाल, मंजू देवी बाकोलिया, संजय परसोया, अनिल कुमार, कपिल सवासिया, अजय नाथ, भागचंद जोशी, भवानी शंकर, विशाल रावल, दीपक जोशी, ज्ञान नाथ, अनिल बाकोलिया, भागचंद लुहार, मक्खन लोहार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न