महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने विभागाध्यक्ष और मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री नवीन कुमार परसुरामका सहित सभी मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थेे। समीक्षा बैठक में श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्तमान समय में यात्री यातायात के सुचारू होने पर रेल संचालन के संरक्षित संचालन पर विशेष ध्यान देने के दिशा-निर्देश प्रदान किये। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक महोदय ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी स्थानों पर उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों का नियमानुसार रखरखाव किया जाए और समय-समय पर इन अग्निशमन यंत्रों की जांच की जानी चाहिये तथा रेल कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण दिये जाने पर भी बल दिया। श्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रेल कौशल विकास योजना में उत्तर पश्चिम रेलवे की विभिन्न कार्यशालाओं में दिये जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण पर चर्चा की व रेल कौशल विकास योजना के तहत गुणात्मक सुधार लाने के लिए युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कौशल प्रदान करने की बात पर भी जोर दिया। इसके अतिरिक्त कहा कि रेल कौशल विकास योजना के तहत दूरस्थ क्षेत्रों को भी जोडकर प्रशिक्षण दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही ताकि अधिकाधिक युवा वर्ग इस योजना से लाभान्वित हो सके। इसके साथ ही समीक्षा बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि रेलवे पर होने वाले खर्चों में कमी की जानी चाहिए इसके लिए मुख्य रूप से जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है उन्हें समय पर एवं लक्ष्य अनुसार किया जाये एवं निर्धारित बजट में ही कार्य को सम्पन्न किया जाये। साथ ही साथ सभी विभागों द्वारा वार्षिक बजट की उपलब्धता की मांग करने से पूर्व उसकी समय-समय पर समीक्षा की जाये, जिससे अतिरिक्त खर्चों पर लगाम लगाई जा सके। समीक्षा बैठक में प्राप्त शिकायतों के निवारण के पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही तथा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि सभी प्राप्त शिकायतों को शीघ्रता के साथ निष्पादित किया। श्री विजय शर्मा ने इस बात पर भी अधिकारियों से चर्चा की कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर रोड अण्डर ब्रिजों में वर्षा ऋतु के दौरान पानी भर जाता है एवं उस क्षेत्र के निवासियों का आवागमन प्रभावित होता है, इसके लिये अभी से तैयारी इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिये तथा स्थानीय स्तर पर भी इस कार्य में सहयोग लिया जाये। इसके अतिरिक्त श्री विजय शर्मा ने बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढ़ांचे (Infrastructure) को सुदृढ़ करने के चल रहे दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की और इनको समयानुसार पूरा करने पर बल दिया ताकि इनका लाभ मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार