पच्चीस दिव्यांग बालिकाओ को गर्म सूट भेंट शुद्ध एवं सात्विक भोजन कराकर हुआ आत्मिक संतुष्ठी का आभास-

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-DEC-2021 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर एवम महिला महासमिति के तत्वावधान में अजमेर के शास्त्रीनगर स्थित दिव्यांग बालिकाओ का आवासीय विद्यालय लाडलीघर में अध्ययनरत दृष्टिबाधित बालिकाओ को गो रक्षक राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानन्द जी महाराज के मुख्य आथित्य में व समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के करकमलों द्वारा मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया इससे पूर्व समिति के संरक्षक श्री राकेश पालीवाल श्रीमती कमलेश पालीवाल के सहयोग से सभी पच्चीस नेत्रबाधित बालिकाओ को ठंड से बचाव हेतु ट्रेक सूट प्रदान किए गए । महिला महासमिति की युवामहिला संभाग मंत्री श्रीमती सोनिका भैंसा ने बताया कि समिति द्वारा धार्मिक कार्यो के अलावा समय समय पर सामाजिक सरोकार के कार्य से पीड़ित एवं जरूरतमंदों को सेवा दी जा रही हैं इसी कड़ी में श्री अजीत बड़जात्या श्रीमती अनिता बड़जात्या के सहयोग से सभी नेत्रहीन बालिकाओ को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया इस अवसर पर सभी दिव्यांग आवासीय छात्राओ के लिए युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु अतुल पाटनी की ओर से सर्द ऋतु का प्रिय व्यंजन गुड़ से तिल्ली से निर्मित खस्ता गजक के पैकेट्स भेंट किए महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी एवं समिति संरक्षक राकेश पालीवाल,समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी, मनीष पाटनी,पंडित विशाल भईया,अजित जैन, समिति मंत्री सोनिका भैंसा,श्रीमती अनिता जैन बड़जात्या,सर्वोदय कॉलोनी इकाई अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा कासलीवाल मंत्री श्रीमती रेणु पाटनी,श्रीमती अनामिका सुरलाया,श्री मती रेणु सोगानी श्रीमती वर्षा बडजात्या, विनिता पाटनी श्रीमती डिम्पी बड़जात्या आदि के सम्मुख णमोकार मंत्र का उच्चारण करते हुए मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी व स्वागत गीत गाए अंत मे श्री कृष्णानन्द जी महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार