ग्रामीणों की समस्याओं का कैंप में ही समाधान करें अधिकारी - रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------- -----------------आज ग्राम पंचायत पालरा में प्रशासन गांवों के संग कैंप का विधायक सुरेश सिंह रावत ने निरीक्षण किया। विधायक रावत के साथ प्रधान सीमा अर्जुन सिंह रावत सहित सरपंच, वार्ड पंच, गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ विधायक रावत ने सभी ग्रामवासियों और कार्मिकों का आभार प्रकट किया। साथ ही ग्रामीणों को अधिक से अधिक केंप का फायदा लेने की अपील की और कार्मिकों को केंप में ग्रामीणों की समस्याएं हाथोंहाथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। विधायक रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत पालरा के विकास के प्रति समर्पित रहकर किए गए प्रयासों का परिणाम रहा कि, ग्राम पंचायत पालरा में लगभग 7.18 करोड़ रुपए के कार्य करवाए जा चुके हैं। इसी का परिणाम है कि, आज हमारी ग्राम पंचायत पालरा के राशि रू 20 लाख से निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। विकास कार्य कभी थमने वाले नहीं हैं। क्षेत्र में निरंतर विकास कराने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। ✅ ग्राम पंचायत पालरा में विधायक मद से राशि रू 27.96 लाख के कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं जो निम्नानुसार है ग्राम खाजपुरा में भैरू बाबा के स्थान के पास यात्री विश्राम गृह निर्माण ग्राम खाजपुरा में शमशान के पास टयूबवेल बोरिंग मय मोटर लगाना कार्य चक्की फैक्ट्री वाली गली में 11 के.वी. लाईन शिफ्टिंग करना ग्राम पालरा में मोडा माताजी के स्थान के पास खुला तिबारा निर्माण बडवाली का बाडिया में खुला बरामदा निर्माण लवकुश पोल्ट्री फार्म से रिको एरिया तक ग्रेवल सडक ग्राम पालरा में बाईपास तिराहे के पास शिव मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण ग्राम पालरा रामसिंह डाकिया के घर के पास हैण्डपम्प उप स्वा.केन्द्र पालरा में 4 उपकरण उप स्वा.केन्द्र खाजपुरा में 4 उपकरण तेजाजी मंदिर के पास सार्व.खुला बरामदा निर्माण ✅अन्य विभागों एवं योजनाओं में कराए गए विकास कार्य- पालरा में नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र स्वीकृत राउमावि पालरा कमोन्नत सुचारू संचालन बीसलपुर का पानी पहुंचाया माखुपुरा हण्टूण्डी रोड किमी 1/0 से 5/0 ग्राम पालरा रामसिंह डाकिया के घर के पास हैण्डपम्प पानी की टकी से दुर्गा के मकान तक सीसी मय नाली रिको से झूतरी बाडिया तक सीसी सडक पालरा ग्राम खाजपुरा मे शमशन की ओर बपूर्ण सीसी को पूर्ण करना कालू सिंह के घर से बीरम सिंह के घर तक सीसी सडक अन्ना सिंह के घर से बावडी तक सीसी सडक झोला स्कूल से झोला बाडिया तक सीसी रोड सादा की डांग मे बरामदा निर्माण मदन/सूजा के घर से घिरण्यिा बाडिया तक सीसी मय नाली रावत शमशान में पूर्वी व पश्चिमी साईड मे भर्ती एंव समतलीकरण भारमल भांबी के घर से मेवा सिंह के घर तक सीसी मय नाली कालबेलिया बस्ती से भारमल भाबी के घर तक सीसी सडक मय नाली मेवा सिह के घर से बबलू के बाडे तक सीसी सडक मय नाली बबलू के बाडे से पानी के टंकी की ओर सीसी सडक मय नाली निर्माण पोल्यडा मे बरामदा निर्माण डामर रो से बीरम जी की चक्की तक सीसी मय नााली निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु सरकार से सहायता निःशुल्क उपचार हेतु सरकार से सहायता बीपीएल महिला के खाते में सीधा लाभ हस्तांतरण जननी सुरक्षा योजना में सरकार से सहायता मुख्यमंत्री राजश्री योजना में सरकार से सहायता मेघवशी मोहल्ले से रेलवे पुलिया के पास नाला निर्माण खाजपुरा रा.मा.वि. पालरा में दो कक्षा कक्षों का निर्माण राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पालरा में दो कक्षा कक्ष निर्माण रा.उ.प्रा.वि.की वृहद मरम्मत रा.प्रा.वि.में पेयजल सुविधार्थ 8 उद्यमियो को व्यवसाय हेतु 50 प्रतिशत स्टैम्प व इले.डयूटी छूट एवं विनियोजन अनुदान 11 उद्यमियो को व्यवसाय हेतु 50 प्रतिशत स्टैम्प व इले.डयूटी छूट एवं विनियोजन अनुदान एनएच 08 से पालरा बीर (माइनिंग एरिया) सडक स्वीकृत खाजपूरा से बडगांव होते हुए एन.एच. तक सडक स्वीकृत राउमावि पालरा में 3 नवीन कक्षाकक्ष स्वीकृत राउप्रावि खाजपुरा में 1 नवीन कक्षा कक्ष स्वीकृत गिरनिया से पोल्याडा सडक स्वीकृत

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार