वक़्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग (इकाई) आग़ाज़ जन विकास परिषद की जानिब से कार्यक्रम आयोजित किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-DEC-2021 || जयपुर || वक़्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग (इकाई) आग़ाज़ जन विकास परिषद की जानिब से कार्यक्रम किया गया! कार्यक्रम ज़िला अध्यक्ष जनाब हाजी मुश्ताक़ अहमद की सदारत में संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री जनाब रहीस अहमद कुरैशी प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब डॉं शब्बीर खान की मौजूदगी में हुआ! कार्यक्रम में सभी साथियों से वक़्फ़ जायदाद के बारे में राय मशवरा किया! टीम विस्तार के बारे में राय मशवरा किया! एवं नवनियुक्त किशनपोल विधानसभा अध्यक्ष जनाब ज़ुल्फ़िकार ने सभी साथियों की इज़्ज़त अफजाई की! कार्यक्रम में ज़िला उपाध्यक्ष जनाब सलीम महाराज,जनाब अब्दुल वहीद,जनाब ज़ाकिर खान,जनाब मुनव्वर,जनाब तबरेज अहमद,जनाब सकील मंसूरी मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी