कांग्रेस रैली के लिए संभाग प्रभारी व जिला संयोजक नियुक्त प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल अजमेर संभाग प्रभारी नियुक्त

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-DEC-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 12 दिसम्बर को विद्याधर नगर जयपुर में आयोजित *महंगाई विरोधी रैली* को सफल बनाने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत ने सेवादल के वरिष्ठ साथियों को संभाग प्रभारी व जिला संयोजक नियुक्त किया है। श्री हेमसिंह शेखावत ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल को इस रैली के लिए अजमेर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया है। इसी तरह सातों संभाग में अलग अलग संभाग प्रभारी व सेवादल की 45 जिला इकाइयों पर जिला संयोजक मनोनीत किये गए हैं। श्री हेमसिंह शेखावत ने सभी संभाग प्रभारियों व जिला संयोजकों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने प्रभार क्षेत्र वाले जिलों में जाकर जिलाध्यक्ष, वहां के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष आदि से संपर्क कर रैली में पहुंचने वालों की संख्या निर्धारित कर उनके लिए साधनों आदि की सम्पूर्ण जानकारी कर 9 दिसम्बर शाम तक सारी सूचनाएं प्रदेश मुख्यालय को प्रेषित करें।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न