अजमेर - पुष्कर घाटी मार्ग का हो चौडाईकरण अथवा बने टनल - सांसद चौधरी
|| ||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-DEC-2021
|| अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------- संसद में चौडाईकरण या टनल निर्माण को ले कर सांसद ने उठाया मुद्दाअजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने लोकसभा में आज शुन्यकाल के दौरान अजमेर से पुष्कर मार्ग में बढते ट्रेफिक भार एवं सुरक्षित यातायात की आवश्यकता पर लोकसभा में अजमेर पुष्कर मार्ग की चौडाईकरण की मांग रखी यदि चौडाईकरण संभव न हो तो टनल निर्माण कराया जाए सांसद चौधरी ने लोकसभा में अपने वक्तव्य में कहा कि संसदीय क्षेत्र अजमेर स्थित विश्वविख्यात धार्मिक नगरी पुष्कर आस्था का महत्वपूर्ण केन्द्र होने के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी जाना-पहचाना जाता हैं। यहां विश्व का एक मात्र जगतपिता श्री ब्रहमा जी का प्रसिद्ध मंदिर विद्यमान हैं। और प्रतिवर्ष यहां अन्तर्राष्ट्रीय पशु मेला भी लगता हैं। जिसके चलते देश-विदेश के पर्यटकों एवं सैलानियों की निरंतर वर्षभर आवाजाही बनी रहती हैं। अजमेर से पुष्कर की दूरी लगभग 13 किमी हैं। और अजमेर-पुष्कर के मध्य वर्तमान में आवाजाही का मुख्य मार्ग पुष्कर घाटी होते हुए ही जाता है उक्त पुष्कर घाटी में स्थित सड़क की लम्बाई 2.4 किमी होने के साथ-साथ इसकी चौड़ाई लगभग 7 से 10 मीटर हैं। उक्त मार्ग पुष्कर के आगे मेड़ता, नागौर होकर बीकानेर के साथ-साथ अजमेर को पश्चिमी राजस्थान से भी जोडता हैं। उक्त पुष्कर घाटी में निरंतर आवाजाही के चलते जाम की स्थिति के साथ-साथ दुर्घटनाओं की संभावना भी अधिकांशतः बनी रहती हैं। इस हेतु अजमेर-पुष्कर के बीच आवागमन की समुचित सुविधा और दुर्घटनाओं को रोकने हेतु वैकल्पिक टनल मार्ग का निर्माण अथवा उक्त मार्ग का चौडाईकरण किया जाना अतिआवश्यक हैं।
मान्यवर, पूर्ववती भाजपा सरकार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर उक्त पुष्कर घाटी मार्ग पर सुगम आवाजाही हेतु वर्ष 2018 में वैकल्पिक टनल निर्माण का एक कम्पनी के माध्यम से अधिकारीक सर्वे भी कराया गया था। जिसमें सर्वे कम्पनी ने ट्रेफिक सर्वे कर भविष्य में ट्रेफिक दबाव की स्थिति का आंकलन कर वैकल्पिक टनल मार्ग के निर्माण पर लगभग 55 करोेड़ की लागत से 300 से 1200 मीटर तक की लम्बाई के सड़क मार्ग की जानकारी बताई थी। और वर्तमान में अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर द्वारा भी एक डीपीआर तैयार कर उक्त पुष्कर घाटी मार्ग को लगभग 45 करोड़ की लागत से 04 लेन में अपग्रेड करने के प्रस्ताव से भी मुझे अवगत कराया हैं।
अतः केेन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री महोदय से निवेदन हैं कि अजमेर-पुष्कर के मध्य आवागमन के प्रमुख मार्ग पर स्थित पुष्कर घाटी में टनल रोड़ निर्माण अथवा उक्त घाटी मार्ग का चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण के साथ-साथ इसे 04 लेन में अपग्रेड कराकर मुझे अनुग्रहीत करावें। इस हेतु आप अधिनस्थ विभागीय अधिकारीयों को आगामी वित्तिय वर्ष 2022-23 की विभागीय कार्य योजना अन्तर्गत उक्त महती स्वीकृति को व्यापक जनहित एवं पर्यटनहित में जारी कराने हेतु अविलम्ब निर्देशित करावें।
Comments
Post a Comment