मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु यूनानी जोशांदा पिलाया।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-DEC-2021 || अजमेर || अजमेर जिले की पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत कायड़ में प्रशासन गाँवों के संग अभियान में आयोजित शिविर में यूनानी चिकित्सा सेवाऐं दी गई। यूनानी शिविर प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि वर्तमान में चल रही मौसमी बीमारियों के रोकथाम व बचाव हेतु शिविर में यूनानी जोशांदा पिलाया गया। जोशांदा इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही सर्दी -खांसी, जुकाम और बुखार का यूनानी उपचार है साथ ही अन्य मौसमी बीमारियों से भी बचाता है चिकित्सकों का मानना है कि मौसम में ठंड से बचने के लिए हम गरम कपड़े तो पहन लेते है,मगर ठंड के असर से बचने के लिए शरीर का बाहर के साथ-साथ अंदर से भी गरम रहना जरूरी है इसरे लिए जोशांदा या काढ़ा का इस्तेमाल करते रहना चाहिए, कॉमन कोल्ड में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान और सावधानी बरतनी चाहिए। शिविर में 67 के लगभग मरीजों को परामर्श एवं चिकित्सा दी गई। इसके अलावा शिविर में डेंगू, मलेरिया , कोरोना महामारी व अन्य मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु सावधानियां के पेम्पलेट एवं यूनानी जोशांदा वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न