राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने किया बेहतरीन कार्य भाजपा द्वारा की जा रही जन आक्रोश रैली हताशा भरी बौखलाहट-कांग्रेस सेवादल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत व प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने राजस्थान के विकास पुरुष यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा तीन वर्ष के कार्यकाल में किये गए ऐतिहासिक कार्यों व जनहित में लिए गए जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए श्री अशोक गहलोत को बधाई व धन्यवाद देते हुए भाजपा द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में की जा रही जन आक्रोश रैलियों को भाजपा की हताशा व कांग्रेस पार्टी द्वारा 12 दिसम्बर को जयपुर में केन्द्र सरकार के खिलाफ की गयी ऐतिहासिक महंगाई हटाओ रैली की सफलता की बौखलाहट बताते हुए भाजपा की कड़े शब्दों में निंदा की है। हेमसिंह शेखावत व शैलेन्द्र अग्रवाल ने एक बयान जारी कर बताया कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेही सरकार ने राजस्थान के चहुँमुखी विकास व समाज के हर वर्ग के सामाजिक व आर्थिक उत्थान व कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये गए हैं तथा चुनाव के समय किये जारी किये गए जन घोषणा पत्र में से लगभग 70% चुनावी वादे पूरे किये जा चुके हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के समय भी बेहतरीन कोरोना प्रबंधन किया गया और राजस्थान मॉडल स्टेट बना व दुनियाभर में इसकी सराहना हुई। कोई भूखा ना सोए के संकल्प के तहत 32 लाख निराश्रित परिवारों को 5500/- रुपये प्रति परिवार की सहायता दी गयी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ कर 1.34 करोड़ परिवारों को इससे जोड़ा गया व इसमें शामिल प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ते के तहत बेरोजगार युवाओं को लगभग 1260/- करोड़ रुपये बांटे गये। एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मिली वहीं लगभग 1 लाख भर्तियां प्रक्रियाधीन है। आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण लागू किया गया। भ्र्ष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है और हजारों रिश्वतखोर अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी ने कार्यवाही की है। जिला स्तर पर महिला अनुसंधान सेल का गठन किया गया है तथा थाने में आने वाले हर व्यक्ति की एफआईआर दर्ज करना व एस पी ऑफिस में भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं। अंग्रेजी माध्यम के 205 सरकारी स्कूल संचालित किए हैं, स्कूलों में एनसीईआरटी का सिलेबस लागू किया गया है। 15 नये मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 325/- करोड रुपये स्वीकृत किये गये हैं। 3 साल में 123 नए सरकारी कॉलेज खोले गए हैं, कॉलेज छात्राओं को फीस में छूट प्रदान की गयी है, लॉ यूनिवर्सिटी व पत्रकारिता यूनिवर्सिटी प्रारम्भ की गई है। शेखावत व अग्रवाल ने बताया कि राज्य की गहलोत सरकार ने लगभग 21 लाख किसानों के 15 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया जा चुका है, 5 वर्ष तक किसानों के लिए बिजली की दरों में बढ़ोतरी नही करने की घोषणा भी की गयी है, मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना के तहत प्रतिमाह 1000/- रुपये बिजली बिल अनुदान दिया जा रहा है जिससे छोटे किसानों का बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है इस योजना में अभी तक 18000/- करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया जा चुका है, किसानों को 2,32,215 कृषि कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। महिला सशक्तिकरण के तहत 1000/- करोड़ रुपये की निधि निर्धारित की गई है, समस्त किशोरियों व महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण प्रारम्भ किया गया है। प्रतिमाह राशन की दुकानों से 1 करोड़ 37 लाख व्यक्तियों को 5 लाख 40 हजार मैट्रिक टन गेंहू उपलब्ध कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में 15 हजार लीटर, ग्रामीण क्षेत्रों में 40 एलपीडी व रेगिस्तानी क्षेत्रो में 70 एलपीडीसी पानी उपभोग करने पर जल शुल्क माफ किया गया है, जलजीवन मिशन में अभी तक 10 लाख नल कनेक्शन हुए हैं, जेजेएम में 52 हजार 650 करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं, बस्तियों में स्वच्छ पेयजल के लिये 1035 आरओ प्लांट लगाए गए हैं और गांव ढाणियों में फ्लोराइड युक्त पानी से राहत के लिए 1928 सोलर डी-फ्लोरिडेशन यूनिट लगाई गई है। सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत व प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि गत तीन वर्षों के कार्यकाल में इनके अलावा और भी कई जनकल्याणकारी कार्य जननायक अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किये हैं सेवादल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में इन कार्यों का गांव गांव, ढाणी ढाणी और घर घर जाकर प्रचार प्रसार करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार