घूघरा पंचायत को किया विकास पथ पर अग्रणी : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की घूघरा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में सम्मिलित होकर आमजन की समस्याओं को सुना और आमजन द्वारा बताए गए विषयों के संदर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के साथ ही शिविर में ग्रामीणों को पट्टे, पेंशन स्वीकृति आदेश, पालनहार, श्रमिक कार्ड आदि वितरित कर लाभान्वित किया। विधायक रावत ने ग्रामीणों से अपील की कि, अधिक से अधिक संख्या में अपने दैनिक जीवन में आ रही समस्याओं को लेकर शिविरों में पहुंचे, ताकि हाथों हाथ समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही हो सके। साथ ही विधायक रावत ने कहा कि, प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में गांवों का चहुमुखी विकास हुआ है। मेरे निरंतर प्रयासरत रहने का परिणाम रहा कि, ग्राम पंचायत घूघरा में लगभग 5 करोड के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। साथ ही पंचायत के चहूंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं। करवाए गए प्रमुख विकास कार्य निम्नलिखित हैं - ✅ विधायक मद की राशि 28.35 लाख से ग्रा.पं. घूघरा में निम्नलिखित कार्य स्वीकृत - पंचायत भवन परिसर में महिला स्नानाघर निर्माण, घूघरा चौराहा से लाडपुरा रोड ट्रांसफार्मर तक सी.सी.रोड मय नाली निर्माण, गिरधारी कॉलोनी व अजूंजन कॉलोनी में पाईप लाईन डालना, मोतीलालजी शर्मा के मकान से शुक्लाजी के मकान की ओर सी0सी0 सडक, राजेश गुर्जर के मकान से कैलाशजागीड के मकान कीओर सी0सी0 सडक निर्माण, उप स्वा.केन्द्र घूघरा में 4 उपकरण, बैक कॉलोनी में सुखदेव चौधरी के मकान से सुरन्द शर्मा के मकान की ओर व राजन गौतम के मकान से भाटी जी के मकान तक एव रतन लाल शमा के मकान से उपाध्याय जी के मकान की ओर सी०सी० सडक निर्माण ✅ अन्य योजना/विभागों से कराए प्रमुख विकास कार्य निम्नलिखित है - नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र घुघरा बीसलपुर का पानी पहुंचाया सम्पर्क सड़क घुघस किमी 0/0 से 0/800 पर ग्रामीण गौरव पथ निर्माण घुघरा लाडपुरा नौलखा श्रीनगर किमी 0/0 से 18/0 पर नवीनीकरण कैलाश चौहान के घर से सैकेण्ड हार्ड रोड तक डामरीकरण मय सडक 1 कि.मी. रामावि घूघरा में 4 नवीन कक्षा कक्ष योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र का निर्माण पंचायत भवन परिसर में महिला स्नानाघर निर्माण घूघरा चौराहा से लाडपुरा रोड ट्रांसफार्मर तक सी.सी.रोड मय नाली निर्माण 4 सोलर लाईट रेल्वे पुलिया के पास कायड पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र के पास सौदर्याकरण मगंल खीची के मकान से लालाजी के मकान तक सी.सी. राड कार्य (अनटाईड मद) महेन्द्र खटाणा के घर से हेमा खटाण के घर तक सी.सी रोड किशन बालोट के घर से नारायण भडक के घर तक बलदेव जी हाकला के घर से राजपुरोहित डेयरी तक सी.सी. सडक गोपि किशन के मकान से किशन बालोट के मकान से गणपत सैन के फार्म की ओर सी.सी. रोड ग्राम घूघरा मे शव उतारे स्थान पर टीन शेड व मरम्मत भागचन्द हाकला के घर से सत्यनारायण चंचोली के घर की और सी.सी० रोड Bharat Nirman Rajeev Gandhi Sewa Kendra,श्रीनगर निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु सरकार से सहायता निःशुल्क उपचार हेतु सरकार से सहायता बीपीएल महिला के खाते में सीधा लाभ हस्तांतरण जननी सुरक्षा योजना में सरकार से सहायता मुख्यमंत्री राजश्री योजना में सरकार से सहायता व्यक्तिगत शौचालय निर्माण रा.प्रा.वि. नाचण बावडी में पेयजल सुविधार्थ कार्य प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, सरपंच वार्ड पंच आदि विधायक रावत के साथ थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया