महंगाई के विरोध में आयोजित होने वाली रैली के लिए सेवादल ने प्रारम्भ की तैयारियां

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरोध में 12 दिसम्बर रविवार को विद्याधरनगर जयपुर में आयोजित होने वाली *महंगाई हटाओ रैली* को को सफल बनाने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने भी जोर शोर से तैयारियां प्रारम्भ कर दी है तथा इस रैली में सेवादल के लगभग 10 हजार वर्दीधारी कार्यकर्ताओं के शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बंध में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जयपुर में सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत की अध्यक्षता व राष्ट्रीय सचिव तथा राजस्थान के प्रभारी श्रीमती मधु गुरंग व श्री प्रकाश भरतीया के मुख्य आतिथ्य में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक में इस रैली को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा प्रत्येक जिले से कम से कम 200 वर्दीधारी सेवादल कार्यकर्ताओं को इस रैली में शामिल होने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत ने बताया कि रैली की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी सेवादल निभाएगा तथा इसके लिए सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई के दिशा निर्देशन में 10 व 11 दिसम्बर को जयपुर में सेवादल के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियों व अन्य प्रशिक्षित तथा अनुभवी वरिष्ठ सेवादल साथियों का रैली व्यवस्था शिविर लगाया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। सेवादल के प्रदेश प्रभारी श्रीमती मधु गुरंग, श्री प्रकाश भरतिया सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने रैली के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव दिये। पीसीसी कार्यालय में मीटिंग के पश्चात सेवादल के सभी पदाधिकारी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री श्री गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी रैली के सम्बंध में सेवादल पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया तथा इस रैली को सफल बनाने के लिये पूरी ताकत से जुट जाने का आव्हान किया। श्री गहलोत व श्री डोटासरा ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जो विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम हैं उनका व्यापक प्रचार प्रसार कर वास्तविक जरूरतमन्द लोगों तक उनका लाभ पहुंचाने की भी जिम्मेदारी सेवादल को लेकर जनकल्याण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए तथा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की करतूतों व जनविरोधी निर्णयों व हर मोर्चे पर असफलता के बारे में आमजन को जागरूक करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष श्री डोटासरा ने सेवादल के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की। इस मीटिंग मैं अजमेर से सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, कार्यकारी महिला अध्यक्ष पार्षद द्रोपती कोली, प्रदेश सचिव राजकुमार पांड्या, अजमेर शहर अध्यक्ष एडवोकेट देशराज मेहरा आदि पदाधिकारी शामिल हुए तथा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा से मुलाकात की तथा तिरंगा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी