अजमेर लेखिका मंच ने मनाई गीता जयन्ति

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-DEC-2021 || अजमेर || भारतीय संस्कृति में श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिये उपदेश ही गीता सार है जिसे आज भारत में ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जा रहा है । यह उपदेश मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्री कृष्ण ने युद्ध क्षेत्र में अर्जुन को दिये थे , अत : इसी तिथि को गीता जयन्ति मनाई जाती है ।' अजमेर लेखिका मंच द्वारा गीता जयन्ति की पूर्व संध्या पर आशागंज स्थित इस्कान मंदिर में धूमधाम से गीता महोत्सव मनाया गया । समारोह की संचालक मंच की संयोजक मधु खण्डेलवाल " मधुर " ने बताया कि सर्व प्रथम महाभारत के रचनाकार भगवान कृष्ण द्वैपायन वेद व्यास तथा युद्ध क्षेत्र में अर्जुन को गीता का ज्ञान प्रदाता भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की ग ई । समारोह में लेखिका मंच द्वारा आगन्तुकों को भग्वद्गीता की 111 प्रतियां भेंट की तथा प्रति वर्ष लेखिका मंच द्वारा गीता जयन्ति हर्षोल्लास से मनाने का संकल्प लिया । इस्कान मंदिर के प्रमुख श्रद्धेय चैतन्य चरण दास द्वारा गीता के ज्ञान को जीवन जीने की कला बताते हुए गीता के सिद्धांतों पर चलने का महत्व समझाया । इस अवसर पर लेखिका मंच की सदस्याओं द्वारा हरे कृष्ण कीर्तन पर शानदार सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर समारोह को रोचक बना दिया जिसे आगन्तुक श्रद्धालुओं को भी नृत्य करने के लिए विवश कर दिया । नृत्य में मंच की सदस्य डाँ. भारती प्रकाश,मीना सोनी,भावना शर्मा,प्रीति चौधरी,डाँ. ध्वनि मिश्रा,विनीता बाडमेरा,दीपा बंसल,काजल खत्री,पायल गुप्ता,पूर्णिमा शर्मा,रिंकी माथुर,शशिकला शर्मा,कविता जोशी 'कवि',सीमा शर्मा,प्रतिभा जोशी,कविता अग्रवाल,सुनीता जैन,सोनू सिंघल,ज्योति वाजपेयी,अंजु अग्रवाल,जगदीप कोर,अरुणा माथुर,लता शर्मा,शालिनी अग्रवाल,शुभदा भार्गव,मंजु माथुर,डाँ. पुष्पा क्षेत्रपाल,नीतू गुप्ता,अनीता सकलेचा,तथा उषा शर्मा ने भाग लिया । मंच की वरिष्ठ साहित्यकार मंजू माथुर ने इस्कान संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए समारोह में शरीक सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर