आयुष विभाग में ओएसडी बने डॉ गिरधर गोपाल शर्मा का यूनानी चिकित्सकों ने किया स्वागत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-DEC-2021
|| अजमेर || ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान की कार्यकारिणी की ओर से नव नियुक्त ओएसडी (विशेषाधिकारी) आयुष विभाग राजस्थान सरकार डॉ गिरधर गोपाल शर्मा का सचिवालय कार्यालय में यूनानी चिकित्सको ने स्वागत किया गया तथा स्मृती चिन्ह भेट कर यूनानी शिक्षा व चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया। ओएसडी महोदय ने अपनी ओर से पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया। स्वागत के दौरान संस्था के संरक्षण डॉ अत्ताउर्ररहमान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा शौकत अली, महासचिव डॉ निसार अहमद, सचिव डॉ मोहम्मद रोशन, डॉ फिरोज अहमद ,डॉ रमाकांत शर्मा, डॉ मोहम्मद अहमद व अन्य यूनानी चिकित्सक मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment