बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------ रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल रेल प्रंबधक कार्यालय में आज दिनांक 06.12.21 को महापरिनिर्वाण दिवस के अंतर्गत भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी गई। महापरिनिर्वाण दिवस के अंतर्गत प्रातः 11 बजे मंडल रेल प्रंबधक कार्यालय के सभाकक्ष में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मंडल रेल प्रंबधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने बाबा साहेब के चित्र का माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये तत्पश्चात् अपर मंडल रेल प्रंबधक श्री संजीव कुमार तथा श्री संदीप चौहान सहित समस्त शाखा अधिकारियों, मान्यता प्राप्त रेल कर्मचारी संगठनो व एससी/एसटी एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष फूल अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी व बाबा साहेब के आदर्शों व जीवन मूल्यों में अपनाने का प्रण लिया । नॉन इण्टरलाकिंग कार्य से रेल यातायात प्रभावित,रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित पूर्व तटीय रेलवे के सम्बलपुर मण्डल पर सम्बलपुर-टिटिलागढ रेलखण्डों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है, इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से सम्बंधित की निम्न रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित रहेगी :- 1. गाडी संख्या 20823, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.12.21 व 13.12.21 को रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया अनुगुल-सम्बलपुर जं.-टिटिलागढ जं. के स्थान परिवर्तित मार्ग वाया खुर्दा रोड-विजयनगरम् जं. -टिटिलागढ जं. होकर संचालित होगी। 2. गाडी संख्या 20824, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 07.12.21 व 09.12.21 को रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया टिटिलागढ जं.-सम्बलपुर जं.-अनुगुल के स्थान परिवर्तित मार्ग वाया टिटिलागढ जं.-विजयनगरम् जं.-खुर्दा रोड होकर संचालित होगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार