प्रभारी मंत्री मालवीय ने की जिला कलेक्टर से मुलाकात
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-DEC-2021
|| अजमेर || हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------- जल संसाधन विभाग तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने अपने अजमेर प्रवास के दौरान जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के साथ जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया।
प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया सोमवार को अजमेर जिले में प्रवास पर रहे। उनके सर्किट हाउस में पहुंचने पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने मुलाकात की। प्रभारी मंत्री ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने के लिए कहा। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान से आमजन को राहत पहुंचाने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिले की कानून एवं शान्ति व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन एवं भूपेन्द्र सिंह राठौड, सौरभ बजाड़, शिव कुमार बंसल कमल वर्मा एवं अजय शर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment