आम आदमी पार्टी द्वारा अतिक्रमण को लेकर मुहिम जारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- आज आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा अजमेर शहर में अतिक्रमण व अवैध निर्माण के 6 मामलों के संबंध में ( अवैध के विरुद्ध युद्ध ) समिति अध्यक्ष अफाक अली के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त को मांग पत्र सौंपा। अफाक अली ने बताया कि Reliance फ़्रेश मार्ट (वैशाली नगर), Reliance फ्रेश मार्ट ( सुभाष नगर चूँगी), होटल मेट्रो पैलेस (govt college), होटल Bravia (गोरव पथ वैशाली नगर), होटल jw cruise (गोरव पथ वैशाली नगर) होटल saiba (हाथी भाटा) इन छः बिल्डिंग में पार्किंग हेतु कोई स्थान चिन्हित नहीं है। जहां इन के प्रबंधन द्वारा पार्किंग सुविधा ना दिए जाने से सड़क पर गाड़ियाँ पार्क की जा रही हैं। यहां पर आटो से लेकर दोपहिया वाहन तक खड़े होने से जाम की स्थिति भी रहती है। जिससे सड़क मार्ग पर अनुचित अतिक्रमण हो रहा है व होटल saiba ( हाथी भाटा ) का निर्माण 10 फ़ीट की रोड पर हुआ है जो कि नियम विरुद्ध है। साथ ही कुछ में पार्किंग के स्थान पर अन्य व्यावसायिक गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं। जिससे अजमेरवासियों को असुविधा हो रही है। इसी संबंध में आज आम आदमी पार्टी, अजमेर (अवैध के विरुद्ध युद्ध ) समिति द्वारा छः चिन्हित बिल्डिंग के बारे नगर निगम आयुक्त को मांग पत्र सौंपा। व मांग की गई कि बिल्डिंग के निगम द्वारा approved नक़्शे की कॉपी आम आदमी पार्टी को दी जाए व उक्त हॉस्पिटल की बिल्डिंग पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने हेतु मांग की ताकि अजमेर की जनता को राहत मिले। इस दौरान अजमेर ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत गहरवार, सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, ज़िला उपाध्यक्ष टेम्पो टैक्सी ड्राइवर यूनियन दीपक कुमार, अजमेर जिला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, प्रीतम, व आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न