राजस्थान सरकार नही चाहती हर घर जल पहुंचे, जल जीवन मिशन के तहत नही हो रहा काम - सांसद चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर अजमेर जिले के विकास कार्यो की उपेक्षा का आरोप लगाया , सासंद चौधरी ने जल जीवन मिशन को लेकर सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्र द्वारा समय समय पर पर्याप्त राशि राज्य सरकार को उपलब्ध कराने के बाद भी आज प्रदेश के साथ - साथ अजमेर लोकसभा क्षेत्र में भी जमीन पर काम नही हो पा रहा है अजमेर जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में 2024 तक जल पहुंचना है जहां कुल 319991 घरों में जल आपूर्ति का प्रावधान है वहीं अभी तक धरातल पर देखा जाए तो जल जीवन मिशन की धीमी गति के चलते अजमेर क्षेत्र मंे मात्र 20 प्रतिशत अर्थात् 70616 घरों में ही नल स ेजल कनेक्शन हो पाया है यदि कांग्रेस सरकार की यही मंशा रही तो 2024 तक आधे घरों तक भी पानी नही पहुंच पाएगा जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य वर्ष 2024 तक प्रदेश के हर घर तक नल से जल पहुंचाने का है। सांसद चौधरी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश हेतु जल जीवन मिशन मंत्रालय ने अब तक 10180 करोड़ का बजट जारी किया है जिसमें से 2345 करोड़ राज्य सरकार द्वारा निकाले गए जिसमे से मात्र 382.52 करोड़ का ही व्यय हो पाया है और 3208 करोड रूपये का फण्ड उक्त प्रोजेक्ट हेतु वर्तमान में उपलब्ध है। पर्याप्त फण्ड उपलब्ध होने के पश्चात् भी उक्त योजना में कार्य की धीमी गति चिन्ताजनक है। इसी प्रकार सासंद चौधरी ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रांे के केन्द्रीय सडक निधि प्रस्तावों को अजमेर सार्वजनिक निर्माण विभाग से तैयार करवाकर जयपुर मुख्यालय को भिजवा दिए गए थे किन्तु अत्यन्त दुख्ंा की बात है कि कांग्रेस सरकार ने अपने बजट घोषणा के तहत स्वीकृत सड़कों के प्रस्तावों को केन्द्रीय सड़क मंत्रालय भिजवाकर राशि स्वीकृत करा ली लेकिन अजमेर संसदीय क्षेत्र के एक भी सीआरएफ फण्ड के सड़क प्रस्तावों को दिल्ली नहीं भिजवाया और आज दिनांक तक लम्बित रखा एवं सड़कों का बजट आवंटित नहीं करवाया जिसके चलते अजमेर संसदीय क्षेत्र के प्रमुख ग्रामीण सडक मार्गों की स्थिति जस की तस है। और आज क्षेत्र के ग्रामीणों एवं राहगीरों को आवाजाही में अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड रहा है, चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता एवं अपरिपक्वता के चलते प्रधानमंत्री आयुषमान योजना के स्थान पर लागू की गई आयुष्मान भारत महात्मा गांधी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना भी फेल साबित हुई आज प्रदेश के गरीब और मध्यम परिवार जो इस येाजना से जुडे उन्हे राहत के बजाय इस योजना के कारण अस्पतालों में चक्कर लगाने पड रहे है और उन्हे समुचित इलाज भी नही मिल पा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं इसके जन प्रतिनिधि मात्र भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यो को मूर्त रूप दे कर उनका फीता काट कर आम जन को गुमराह कर रही है इसका एक उदाहरण किशनगढ का नागरीदास पैनोरमा है भाजपा के शासन काल में किशनगढ की जनभावना को देख कर दो ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात सांस्कृतिक धरोहर को मूर्त रूप देकर निम्बार्कतीर्थ में श्रीजी महाराज का पैनोरमा एवं मौखमविलास में संत नागरीदास का पैनोरमा तैयार करवाया था किन्तु अत्यन्त दुख की बात है कि वर्तमान सरकार ने जनता के करोडों की लागत से निर्मित इस पैनोरमा का राजनीतिकरण कर 3 साल में पैनोरमा तक जाने का रास्ता न दे पाई और इस अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर की सुरक्षा तक न कर पाइ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार