क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में भारतीय भाषाओं,कला और संस्कृति पर चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-DEC-2021 || अजमेर || क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, अजमेर में भारतीय भाषाओं, कलाओं और संस्कृति पर चल रहे राष्ट्रीय सम्मेलन का आज समापन हुआ । सम्मेलन संयोजक प्रोफेसर सरयुग यादव ने बताया कि आज अंतिम दिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भाषा,कला और संस्कृति की शिक्षा, ब्रिटिश शिक्षा प्रणाली को हटाकर भाषा,कला और संस्कृति का उन्नयन और सशक्तिकरण, बहु सांस्कृतिक पहचान और वैश्विक शिक्षा के अन्वेषण में बहुभाषिकता एक संसाधन के रूप में, बच्चों की परिचित भाषाओं का शिक्षा में समावेशन, शिक्षा में सांस्कृतिक संसाधन के रूप में साहित्य और भाषा जैसे विषयों पर देश के लब्धप्रतिष्ठित विद्वानों में अपने व्याख्यान दिए ।संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर एस वी शर्मा ने बताया कि इस सम्मलेन मे कुल मिलाकर 106 व्याख्यान पत्र वाचन हुए । सम्मेलन में कई सिफारिशें की गई जिसमें पाठ्यचर्या में लोक कथाओं के समावेशन, लोक भाषाओं में अधिकाधिक समावेशन पर जोर, साइन भाषा को सीखने पर जोर की बात कही गई । सम्मेलन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि हरिदेव जोशी, पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति श्री ओम थानवी रहे । संस्थान के अधिष्ठाता प्रोफेसर राजेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि का परिचय करवाया । इस अवसर पर थानवी ने भाषा को अभीव्यक्ति का बुनियादी उपकरण बताया और सलीके की भाषा अपनाने पर जोर दिया, जो लोगों के दिलों को आपस में जोड़ सकें । उन्होंने कहा कि विभिन्न भाषाओं में समन्वय और सम्मान की प्रवृत्ति होनी चाहिए । उन्होंने शिक्षा, पत्रकारिता व जीवन के अन्य क्षेत्रों में भाषा की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ रामनिवास द्वारा किया गया। समापन समारोह में संस्थान के संकाय सदस्यों ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दी।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न