विधायक रावत के संघर्ष का परिणाम, अब जल्द ही इन गांवों में घर-घर मिलेगा शुद्ध पेयजल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-DEC-2021
|| अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांव और ढाणियों में निवास करने वाले ग्रामीणों को घर-घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत निरंतर प्रयासरत थे। ग्रामीणों द्वारा विधायक रावत को समय-समय पर पेयजल की समस्या के संबंध में अवगत कराया जा रहा था, जिसके प्रति संवेदनशील रहते हुए विधायक रावत ने निरंतर प्रयास जारी रखे। विधायक रावत के इन्हीं संघर्षों का परिणाम रहा कि, पीसांगन परियोजना के अंतर्गत 112 गांव ढाणियों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 274.86 करोड़ स्वीकृति जारी कर दी गई है, जो टेंडर प्रक्रिया अधीन है। अधिकारियों के अनुसार शीघ्र ही घर घर पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
पुष्कर विधानसभा के इन गांवों के एवं ढाणियों के लिए योजना कराई गई स्वीकृत - बाघपुरा, बडलिया, बांसेली, चावंडिया, भांवता, भूडोल, लाडपुरा, बुबानी, खोडा, मुहामी, चाचियावास, पदमपुरा, देवनगर, आंबा मसीना, डूमाडा, गगवाना, पुष्कर (ग्रामीण), आखरी, चांदियावासी, गेगल, घूघरा, गोडियावास, गुढा, नौलखा, हटूंडी, डूंगरिया खुर्द, गुड्डा, कडेल, रेवत, होकरा, कानस, लीला सेवडी, छातडी, कायमपुरा, कवलाई, खोरी, मझेवला, भाम्बियो का बाड़ियां, मियापुर, नाहरपुरा, नारेली, नरवर, खाजपुरा, पालरा, गुवार्डी, मदारपुरा, रसूलपुरा, सेदरिया, सोमलपुर, गोवलिया, किशनपुरा, तिलोरा, नांद।
विधायक रावत ने बताया कि, जो गांव रह गए हैं उनकी योजना की भी शीघ्र ही स्वीकृति जारी कराने के लिए प्रयासरत हूं। हमारे गांव में शुद्ध पेयजल प्रारंभ से ही एक गंभीर समस्या रही है, जिसके निराकरण के लिए मैं शुरू से ही प्रयासरत हूं और अब इस समस्या का स्थाई समाधान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बनाए गए जल जीवन मिशन के तहत होता दिखाई दे रहा है। अब हमारे प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता एवं गांवों को मजबूत बनाने की सोच के कारण पूरे देश में घर-घर तक शुद्ध पेयजल शीघ्र उपलब्ध होगा।
जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृति जारी होने की जानकारी प्राप्त होते ही ग्रामवासियों द्वारा विधायक रावत को दूरभाष पर धन्यवाद एवं आभार प्रकट किए जा रहे है।
Comments
Post a Comment