विधायक रावत ने हीरक जयंती समारोह में शिरकत की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर के भवानी निकेतन प्रांगण में आयोजित हीरक जयंती समारोह में शिरकत की। विधायक रावत ने बताया कि, श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में देशभर से क्षत्रिय समाज के लोग जुटें। श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना 75 साल पहले बाड़मेर जिले के निवासी तन सिंह ने की थी। राजपूत समाज के पथ प्रेरक रहे तन सिंह बाड़मेर से सांसद भी रहे थे। उनकी 14 पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। श्री क्षत्रिय युवक संघ की शाखायें न केवल राजस्थान बल्कि देशभर में फैली हैं। विदेशों में रहने वाले समाज के लोग भी इस संगठन से जुड़े हैं और इसके कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिये यहां आये। सभी ने क्षत्रिय समाज उत्थान एवं विकास का संकल्प लिया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया