वंदे मातरम् श्रीराम के जयकारों के साथ वंदे मातरम् क्रांति मंच संगठन की हुई स्थापना

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------------------------- *शौर्य दिवस के दिन पर आज वन्दे मातरम् क्रांति मंच के स्थापना दिवस पर नवीन घोषणाएं की गई जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत पर भारत माता व प्रभु श्री राम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सभी अतिथियों का तलवार, साफा,माला,श्रीराम प्रतीक चिन्ह दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका के रूप में देलवाड़ा सरपंच पिंटू चौधरी ब्यावर विधानसभा अध्यक्ष वंदे मातरम् क्रांति मंच,ब्यावर शहर अध्यक्ष कपिल वैष्णव ,जैतारण विधानसभा अध्यक्ष के रूप में देवेंद्र सिंह जी रावत निदेशक सम्राट डिफेंस एकेडमी को मनोनीत किया गया अन्य विशिष्ठ अतिथि के रूप में न्यू रावत कार बाजार के मालिक सुखदेव सिंह रावत ,दुर्गावास सरपंच हरी सिंह रावत,अरविंद भेरुखेड़ा सरपंच ,अधिवक्ता दिलीप गोरा,चंद्रेश जैन सूरजपुरा ,दीपेश प्रजापति अधिवक्ता ब्यावर, की उपस्थिति रही अन्य सैंकड़ों युवा शक्ति की मौजूदगी में वंदे मातरम् जय श्री राम के नारों से सभागार गूंज उठा कार्यक्रम का संचालन श्री रतन जी गुर्जर ने किया मुख्य वक्ता पिंटू चौधरी द्वारा कहा गया की वंदे मातरम् क्रांति मंच के द्वारा पूरे ब्यावर विधानसभा में रचनात्मक कार्यक्रम समय समय पर किए जाएंगे और देश सेवा हेतु हमेशा सभी कार्यों में ये संगठन सदैव तत्पर रहेगा 6दिसंबर शौर्य दिवस के महत्व का भी वर्णन किया कार्यक्रम व्यवस्था में लगे सभी वंदे मातरम् क्रांति मंच के कार्यकर्ताओं का व अन्य का जिसने भी संगठन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान किया उन सभी का साधुवाद एवं आभार* व्यक्त किया गया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न