स्थानीय कर्मचारी हित निधि उप समिति, कारखाना समूह अजमेर द्वारा कर्मचारी शिविर आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------स्थानीय कर्मचारी हित निधि उप समिति, कारखाना समूह अजमेर द्वारा दिनांक 25.12.2021 से 29.12.2021 तक चित्तौड़गढ़/उदयपुर में कर्मचारी शिविर आयोजित किया गया जिसमें 63 कर्मचारियों ने भाग लिया। शिविर का आयोजन मुख्य कारखाना प्रबंधक अजमेर अशोक अबरोल की स्वीकृति के पश्चात् अध्यक्ष कर्मचारी हित निधि समिति राजेन्द्र कुमार सरोया के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान कर्मचारियों को चित्तौड किला, सांवरिया सेठ, उदयपुर, कुम्भलगढ़, श्रीनाथजी एवं एकलिंग जी आदि दर्शनीय एवं ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थलों का भ्रमण बस द्वारा कराया गया। उदयपुर जाने एवं वापसी की यात्रा हेतु समिति द्वारा एक विशेष तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच की स्वीकृति मुख्यालय से प्राप्त की गयी । उदयपुर में 04 रात्रि ठहरने एवं खाना तथा बस की व्यवस्था स्टाफ बेनिफिट फण्ड कमेटी द्वारा की गयी | कैम्प अधिकारी श्री राधेश्याम चितारा के अलावा शिविर में ट्रैड यूनियन्स एवं एसोसियेशन के सदस्य,कल्याण अनुभाग के निरीक्षकों तथा मेडिकल स्टाफ का विशष योगदान रहा। सभी शिविराथियों द्वारा इस शिविर का भरपूर आनन्द उठाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न