स्थानीय कर्मचारी हित निधि उप समिति, कारखाना समूह अजमेर द्वारा कर्मचारी शिविर आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------स्थानीय कर्मचारी हित निधि उप समिति, कारखाना समूह अजमेर द्वारा दिनांक 25.12.2021 से 29.12.2021 तक चित्तौड़गढ़/उदयपुर में कर्मचारी शिविर आयोजित किया गया जिसमें 63 कर्मचारियों ने भाग लिया। शिविर का आयोजन मुख्य कारखाना प्रबंधक अजमेर अशोक अबरोल की स्वीकृति के पश्चात् अध्यक्ष कर्मचारी हित निधि समिति राजेन्द्र कुमार सरोया के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान कर्मचारियों को चित्तौड किला, सांवरिया सेठ, उदयपुर, कुम्भलगढ़, श्रीनाथजी एवं एकलिंग जी आदि दर्शनीय एवं ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थलों का भ्रमण बस द्वारा कराया गया। उदयपुर जाने एवं वापसी की यात्रा हेतु समिति द्वारा एक विशेष तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच की स्वीकृति मुख्यालय से प्राप्त की गयी । उदयपुर में 04 रात्रि ठहरने एवं खाना तथा बस की व्यवस्था स्टाफ बेनिफिट फण्ड कमेटी द्वारा की गयी | कैम्प अधिकारी श्री राधेश्याम चितारा के अलावा शिविर में ट्रैड यूनियन्स एवं एसोसियेशन के सदस्य,कल्याण अनुभाग के निरीक्षकों तथा मेडिकल स्टाफ का विशष योगदान रहा। सभी शिविराथियों द्वारा इस शिविर का भरपूर आनन्द उठाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित