दिव्यांग प्रभु की देन हैं इन्हें अपनापन दे-राकेश पालीवाल दिव्यांग विद्यार्थियों का मीनू मनोविकास विद्यालय में सेवा दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-DEC-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर व
लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम चाचियावास में स्थापित राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चो का आवासीय मीनू मनोविकास विद्यालय में अध्यनरत तीस बच्चो को स्कूल शूज,स्कूल बैग्स के साथ मिष्ठान, खाद्यसामग्री व टॉफ़ीज़ का वितरण समाजसेवी श्रीमती कमलेश पालीवाल लायन राकेश पालीवाल,क्लब के संस्थापक लायन अतुल पाटनी एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के सहयोग से किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राकेश पालीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चे प्रभु की देन हैं व इनको प्यार एवम दुलार की आवश्यता रहती हैं जिससे उनको अपनेपन का अहसास महसूस हो सके
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने कहा कि विद्यालय के निदेशक श्री राकेश कौशिक व श्री शमा कौशिक के कुशल नेतृत्व में यहां अध्यनरत स्पेशल बच्चे बहुत ही अच्छे ढंग से शिक्षा ग्रहण कर रहे है व यहा सेवा करके मन को सुकून मिलता हैं
कार्यक्रम संयोजक क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर राकेश पालीवाल, लायन मुकेश ठाडा,श्रीमती मधु पाटनी आदि का विद्यालय प्रसाशन द्वारा स्वागत एवम सम्मान किया गया
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment