नगर निगम बस करो भ्रष्टाचार बंद करो- आप

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-DEC-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------- आज आम आदमी पार्टी द्वारा अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी पिछले काफी समय से मुद्दे उठाती रही है, लेकिन नगर निगम ना तो कोई जवाब देने को तैयार हैं और ना ही कोई कार्यवाही कर रहा हैं इन्ही मुद्दों को लेकर आज आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा विरोध स्वरूप नगर निगम का घेराव करके प्रदर्शन किया गया। व कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने बताया कि अजमेर शहर में अवैध तरीके से अतिक्रमण होते जा रहे हैं हर प्रकार के नियम तोड़े जा रहे हैं शहर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर पहले भी आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन दिए गए हैं। परंतु हर ज्ञापन को नगर निगम द्वारा रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है और उस पर बाद में कोई भी संज्ञान नहीं लिया जाता और ना ही कार्रवाई की जाती है। अजमेर शहर के महापौर यह बताते हैं कि नगर निगम से फाइलें गुम हो गई है जिस पर आम आदमी पार्टी द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई थी। और आज तक फाइल गुम हो जाने की FIR दर्ज नहीं हुई है। आम आदमी पार्टी द्वारा कुछ अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे जिसमें अजमेर शहर में अवैध तरीके से समारोह स्थल, होटल व व्यवसायिक कंपलेक्स वहां पर पार्किंग के होते हुए भी पार्किंग का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। जिनके प्रूफ भी आम आदमी पार्टी द्वारा दिए जाएंगे। नगर निगम से जो नक्शा पास हुआ है उसमें पार्किंग की सुविधा है या नहीं लेकिन नगर निगम पूर्व आयुक्त जिन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि हम 5 से 6 दिनों में इसका जवाब दे देंगे परंतु आज तक कोई जवाब नहीं आया है और उसी जवाब को मांगने के लिए हम यहां आए हैं। जब पिछली बार अवैध के विरुद्ध युद्ध के अध्यक्ष आफाक अली वर्तमान नगर निगम आयुक्त से जवाब मांगने आए थे। तब नगर निगम आयुक्त का कहना था कि आप RTI लगा दीजिए। क्या RTI के मार्फत ही जवाब देंगे। क्या यह लोग जिम्मेदार नहीं है एक आम जनता को जवाब देने के लिए बिना RTI के फिर हम इन लोगों को क्यों सहते हैं फिर नगर निगम आयुक्त की पोस्ट किस लिए है उससे अच्छा तो केवल कर्मचारी गण को रहने दो। और फिर कर्मचारी ही जवाब देते रहेंगे। फिर अफसरों की क्या जरूरत है यहां पर इन्हीं सब मूलभूत समस्याओं के कारण आम आदमी पार्टी का आज विरोध स्वरूप घेराव व प्रदर्शन था। परंतु अब भी नगर निगम आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह नियम अनुसार कार्रवाई करेंगे। पार्टी ने तो उन्हें नियम अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा ही नहीं हम तो केवल जवाब मांगने आए थे। जिस पर उनके पास कोई जवाब नहीं था और वहां से चले गए। अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी ने बताया कि अजमेर शहर दिन पर दिन शहर में हो रहे अतिक्रमण से खोखला होता जा रहा है। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों और कुछ लोगों की मिलीभगत से शहर में अवैध व्यावसायिक कॉम्पलेक्स और होटलों का निर्माण हो रहा है। शिकायतों के बावजूद अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जाती हैं। अजमेर में अतिक्रमणकारियों के होंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह निगम कर्मचारियों के साथ साँठ गाँठ कर अपनी फ़ाइल ग़ायब करवा देते हैं। नगर निगम जैसे बड़े सरकारी दफ्तर से फाइल गुम हो जाना बड़े ही दुख व अत्यंत गंभीरता का मामला है। क्योंकि जो प्रशासनिक एक फाइल नहीं संभाल सकता वह कैसे नगर निगम संभालेगा। इन सब समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार नगर निगम में आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन दिए गए हैं परंतु अभी तक उस पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है ठोस कार्रवाई तो दूर की बात नगर निगम ने तो उसे अपने संज्ञान में ही नहीं लिया है। अवैध के विरुद्ध युद्ध समिति अध्यक्ष अफाक अली व दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार ने बताया कि अजमेर नगर निगम में काफी समय से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अजमेर शहर में अतिक्रमण होते जा रहे हैं। शिकायतों के बावजूद अवैध निर्माण करने का वालों के खिलाफ़ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। नगर निगम व स्मार्ट सिटी अफसरों ने तो जैसे कोई काली पट्टी बांध ली हो। नगर निगम आयुक्त व मेयर अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है। जिसका खामियाजा लोगों को व आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अतिक्रमण को इतने गंभीरता से नहीं लिया है। परंतु आम आदमी पार्टी हर प्रकार के अतिक्रमण का विरोध करती है व करती रहेगी। आज के कार्यक्रम में ज़िला सचिव चंद्र बालानी, ज़िला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, महिला शक्ति जिला अध्यक्ष एडवोकेट पूनम मेहरा, अजमेर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष हरिराम कोटवानी, ज़िला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका,ज़िला उपाध्यक्ष टेम्पो टैक्सी ड्राइवर यूनियन दीपक कुमार, महिला शक्ति जिला उपाध्यक्ष विमला वर्मा, प्रीतम, हेमनंदनी चौहान, ऋषि दत्त शर्मा, ललिता मंसूरिया, सूरज व सैकड़ों कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार