गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे पर पुष्कर के नगाड़ा वादक नाथू सिंह के नगला वादन की मची धूम
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-DEC-2021
|| अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर के अंतरराष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथू सिंह एवं उनके साथियों की नगाड़ो की नाद से अमित शाह के किए जा रहे स्वागत कार्यक्रम का परिसर गूंज उठा है। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि नाथू सिंह प्रसिद्ध नगाड़ा वादक है एवं उनकी नगाड़ा वादन की शैली को भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सराह रहे है। आज पूरा राजस्थान गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत को आतुर है, इस कार्यक्रम में पुष्कर की सहभागिता भी नगाड़ा वादन के माध्यम से हो रही है।
Comments
Post a Comment