आई एम शक्ति उड़ान योजना का शुभारंभ

|| ||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-DEC-2021 || डूंगरपुर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------- डूंगरपुर के पंचायत दोवड़ा में आई एम शक्ति उड़ान योजना का शुभारम्भ किया गया जिसमे दोवड़ा पंचायत समिति के प्रधान शप्रभु लाल , सरपंच कल्पना ,सी डी पी ओ लक्ष्मी भगोरा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , सी डी पी ओ लक्ष्मी भगोरा ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे योजना के बारे में जानकारी दी, प्रधान शप्रभु लाल और सरपंच कल्पना ने सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए सजग होने के लिए प्रेरित किया और महिलाओ को सेनेटरी पेड़ उपयोग के बारे में बताया ANM रमिला सुथार और आई पी ग्लोबल की BPM चन्द्रकला ने सेनेटरी पेड़ का उपयोग और प्रबंधन पर जानकारी दी इस कार्यक्रम में प्रचेता ममता पाटीदार ,महिला पर्यवेक्षक कलावती परमार ,गीता डामोर ,UDC प्रकाश रोअत और दोवड़ा ग्राम पंचायत केंद्रों bhकी कार्यकर्ता ,किशोरिया और महिलाओ की उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंत मे किशोरी बालिकाओ और महिलाओ को सेनेटरी पेड़ वितरण किये गए ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न