विधायक रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ राजस्थान सीएस चैप्टर का राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर और उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में "राजस्थान: ए न्यू हब ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज" विषय पर राज्य स्तरीय कांफ्रेंस का दिनांक 18 जनवरी 20121 को अनंता रिसोर्ट, पुष्कर में पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में सीएस सत्येन्द्र पी.खोरोनिया एवं आर.एस. चोयल अतिथि वक्ता, सीएस विमल गुप्ता, सीएस देवेन्द्र सुहाग, सीएस सुषील डागा, सीएस हिमांषु हरबोला अतिथि, तथा अजमेर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस मीना मेंघानी, जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस केषव राठी, भीलवाडा चैप्टर के अध्यक्ष सीएस सुनील कच्छारा और उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस मोहित वापावत इस कार्यक्रम के आयोजक थे। विधायक रावत ने कार्यक्रम को संबोधित किया कि, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) भारत में कंपनी सचिवों के पेशे को विकसित और विनियमित करने के लिए भारत में एकमात्र मान्यता प्राप्त पेशेवर निकाय है। यह संसद के एक अधिनियम, कंपनी सचिव अधिनियम, 1980 के तहत स्थापित एक प्रमुख राष्ट्रीय पेशेवर निकाय है। ICSI कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में कार्य करता है। संस्थान कंपनी सचिवों (सीएस) पाठ्यक्रम के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है और सीएस सदस्यों को सर्वोत्तम गुणवत्ता निर्धारित मानक प्रदान करता है। वर्तमान में, ICSI के रोल में 65,000 से अधिक सदस्य और लगभग 2.5 लाख छात्र हैं। आईसीएसआई का मुख्यालय नई दिल्ली में है, चार क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई में हैं और पूरे भारत में 72 अध्याय हैं। रावत ने कहा कि, आईसीएसआई भारत सरकार की उन पहलों में योगदान दे रहा है जिनमें भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने की क्षमता है। कंपनी सचिव “कॉरपोरेट लॉ, सुरक्षा कानून, कैपिटल मार्केट और कॉरपोरेट गवर्नेस का जानकार होने की वजह से सीएस कंपनी का आंतरिक कानूनी विशेषज्ञ होता है। वह कॉरपोरेट प्लानर और रणनीतिक मैनेजर का काम भी करता है। कंपनी सचिव एक कंपनी में प्रमुख पदों में से एक है। वह कंपनी के विवेक साधक के रूप में कार्य करता है। एक फर्म के कानूनी पहलुओं को संभालने के लिए एक प्रमाणित कंपनी सचिव को काम पर रखा जाता है। एक सीएस कंपनी के टैक्स रिटर्न को पूरा करने, रिकॉर्ड रखने, निदेशक मंडल को सलाह देने और यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है कि कंपनी कानूनी और वैधानिक नियमों का अनुपालन करती है। कंपनी सचिव एक स्वतंत्र पेशेवर के रूप में कानूनी, सचिवीय और कॉर्पोरेट प्रशासन कंपनी पुनर्गठन, विदेशी सहयोग और संयुक्त उद्यम, मध्यस्थता और सुलह, वित्तीय प्रबंधन, परियोजना की योजना बनाना, पूंजी बाजार और निवेशक संबंध, कॉर्पोरेट सलाहकार सेवाएं प्रदान करते हैं। जो किसी भी कंपनी की समृद्धि की मुख्य धूरी हैं। किसी भी संस्थान या कंपनी की ग्रोथ में आप सभी की हिस्सेदारी सर्व अग्रणी हैं। इस तरह के कार्यक्रम आपसी सामंजस्य और विचारो के आदान प्रदान स्वरूप नवीन क्रियात्मकता को बढावा देते हैं और हम सभी को नवीन सोच के साथ अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने की सोच प्रदाता होते हैं। उम्मीद है कि कांफ्रेंस के विषय अनुसार स्मॉल और बड़ी इंडस्ट्रीजो के हब के रूप में उभर रहे राजस्थान प्रदेश को सीएस अपनी कुशलताओं, योग्यताओं और अनुभवों के द्वारा विकसित राजस्थान की ओर ले जाएंगे। साथ विधायक रावत ने सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि, सभी ने शानदार कार्यक्रम आयोजित किया और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में सम्मान दिया जिसके में आप सभी का तहेदिल को धन्यवाद अर्पित करता हूँ और आप सभी की उन्नति की कामना करता हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार