गुढा पीएचसी हेतु एंबुलेंस भेंट की विधायक रावत ने

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ विधायक रावत ने कहा कि, ग्राम गुढ़ा सहित आस पास के 20 गांव ढाणियों के ग्रामीणों की आपातकालीन चिकित्सा सुविधार्थ विधायक कोटे से राशि 7 लाख की एंबुलेंस दी है। अब क्षेत्रवासियों को आपातकालीन बीमारियों के उपचार हेतु गांव में ही मिलेगी सुविधा। गांव स्तर पर ही चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत हूं। इस हेतु पूर्व में गुढ़ा पीएचसी में आवश्यक उपकरण भी विधायक कोष से उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इसी के साथ विधायक रावत ने गोडियावस उप स्वास्थ्य केंद्र के अधीन ग्रामीणों की प्राथमिक जांच गांव स्तर पर ही सुनिश्चित करने हेतु विधायक कोटे से बी पी जांच उपकरण, टेंपरेचर गन, शुगर जांच उपकरण एवं ओक्सीजन जांच उपकरण एएनएम को भेंटकर सभी ग्रामीणों की प्राथमिक जांचे सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। *_पुष्कर विधायक रावत ने प्रशासन गांवों के संग अभियान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गोडियावास के शिविर का किया निरीक्षण_* पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार एवं पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत गोडियावास के शिविर का निरीक्षण किया। विधायक रावत ने विभागों से शिविर में की गई प्रगति की जानकारी ली। रावत ने ग्रामीणों से कहा कि, सिर्फ शिविर के आयोजन से कुछ नहीं होता, आप अपनी समस्याओं को पूरी तैयारियों के साथ अधिकारियों के समक्ष रखें। आप अपने सरकारी कार्यों के लिए उपखंड या जिला स्तर के अधिकारियों के पास जाते हो तो आपको अधिकारियों से मिलने की अनुमति के साथ लंबा इंतजार करना पड़ता है। जबकि शिविर में सभी 22 विभागों के अधिकारी आपके घर समस्याओं के निस्तारण के लिए आए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से पालनहार, पेंशन, रोडवेज पास, पेयजल, सड़क, राजस्व व विद्युत संबंधित समस्याओं को अधिक से अधिक लाने को कहा। ग्राम पंचायतों में हुए इस कार्यक्रम में विधायक रावत ने अधिकारियों को ग्रामीणों की अधिक से अधिक परिवेदनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए। विधायक रावत ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में ग्राम पंचायत गोड़ियावास में लगभग 6 करोड के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं जिसके अंतर्गत विधायक कोटे से राशि 40.38 लाख रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जो निम्न है - ग्राम नौलखा में बस स्टेण्ड के पास यात्री प्रतीक्षालय निर्माण, ग्राम नौलखा घाघुभवानों की ढाणी में खोडा गणेश रोड पर हैण्डपम्प, ग्राम नौलखा महेन्द्र जाचक के रास्ते के पास हैण्डपम्प, ग्राम नौलखा शिवजी मंदिर के आस पास हैण्डपम्प, ग्राम नौलखा जितूजी की दूकान के आस पास मुहामी रोड पर हैण्डपम्प, ग्राम नौलखा भुलोओ की ढाणी में हैण्डपम्प, ग्राम नौलखा रामदेवजी मंदिर के आस पास हैण्डपम्प, ग्राम नौलखा सीताराम के कुए के गेट के पास हैण्डपम्प, ग्राम नौलखा चमेलिया ढाणी में हैण्डपम्प, ग्राम गोडियावास राउमावि गोडियावास के पिछे हैण्डपम्प, सार्व.श्मशान में खुला बरामदा निर्माण, गुढा से नारेली सीमा तक ग्रेवल सडक गुर्जरो की ढाणी में पानी की टंकी निर्माण, ग्राम गुढा बडा की ढाणी में हैण्डपम्प, ग्राम गुढा में धती बाबा के स्थान के पास हैण्डपम्प, ग्राम गुढा हीरा की दूकान के पास हैण्डपम्प, ग्राम गुढा शमशान घाट के पास हैण्डपम्प, तेजाजी मंदिर के पास सार्व.टीनशेड निर्माण, शिव मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, रा० प्रा० स्वा० केन्द्र गुढा में आवश्यक उपकरण /संसाधन कय करना, उप स्वा.केन्द्र में 4 उपकरण उपलब्ध कराना, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढा हेतु एंबुलेस कय करना। अन्य विभागों एवं योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्य- नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र गोडियावास, बीसलपुर का पानी पहुंचाया, गुढा मेन रोड से देवनारायण मन्दिर तक डामरीकरण मय सडक 0.5 कि.मी. ग्रामीण गौरव पथ गोडियावास, रा.मा.वि. गोडियावास मे दो कमरो का निर्माण, भूडोल रोड से छगन के मकान तक सी सी रोड, मोहमी रोड से छोटू के मकान तक सी सी, हमीरा बाबा की दुकान से हालू के मकान तक सी सी रोड, प्रभु के मकान से नजीर मो. के मकान की ओर सी सी रोड, दोदीगो की हथाई से गणेश महाराज के मकान तक सी सी रोड, तेजा चोक पर सीमेंट, सामुदायिक भवन के सामने तेजा चोक के पास सी सी रोड, पंचायत मुख्य भवन के सामने चोक से मुख्य सड़क तक ब्लाक सडक कार्य, उगमा के मकान से माता जी के मंदिर तक सी सी रोड कार्य, हरदेव के मकान से हमीद अली के मकान की ओर सी सी रोड, हेमा के मकान से पुरानी स्कूल की ओर सीमेंट सडक कार्य, डामर रोड से हरीजन बस्ती की ओर सी सी रोड, माता जी के मन्दिर के पास टयूब वेल से नानू के मकान तक सी सी रोड, भांभीयो के हैण्डपम्प से तेजा मंदिर तक सी सी रोड, ग्राम नौलखा मे बस स्टैण्ड के पास यात्री प्रतिक्षालय, नानू के घर से शकर के घर तक सी सी रोड, निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु सरकार से सहायता, निःशुल्क उपचार हेतु सरकार से सहायता, बीपीएल महिला के खाते में सीधा लाभ हस्तांतरण, जननी सुरक्षा योजना में सरकार से सहायता, मुख्यमंत्री राजश्री योजना में सरकार से सहायता, नौलखा, गुढा, विद्यालयो में में मुत्रालय मरम्मत, उप स्वास्थ्य केन्द्र में पानी व्यवस्था, एवं लघु मरम्मत व रंग-रोगन कार्य, बूबानी से नौलखा सडक स्वीकृत, राउमावि गोडियावास में 3 नवीन कक्षा कक्ष स्वीकृत, गुढा गांव से लीडी का बाडिया बडलिया सडक विधायक रावत के साथ प्रधान सीमा अर्जुन सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत, प्यारेलाल, दिनेश, सरपंच, वार्ड पंच, गणमान्य ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार