कांग्रेस द्वारा जयपुर में आयोजित महंगाई विरोधी रैली की व्यवस्था के लिए सेवादल को दी जिम्मेदारी शनिवार को जयपुर के मुख्य मार्गों से सेवादल ने निकाला पैदल मार्च

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------- ---------- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 12 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित महंगाई विरोधी रैली की तैयारियों के लिए कांग्रेस सेवादल को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गयी है इसके लिए सेवादल का तीन दिवसीय व्यवस्था शिविर स्वागतम होटल जयपुर में आयोजित किया गया जहां सेवादल के प्रशिक्षित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गयी। अजमेर से इस शिविर में सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व प्रदेश महिला सेवादल कार्यकारी अध्यक्ष पार्षद द्रौपदी कोली सहित पूरे देश के सेवादल के लगभग 500 साथी भाग ले रहे हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को जयपुर के प्रमुख मार्गों से सेवादल के वर्दीधारी पदाधिकारियों ने सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई व प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत के नेतृत्व में हाथों में तिरंगे झंडे व महंगाई विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर पैदल मार्च निकाला जिसमें सेवादल के साथी जोर शोर से नारे लगा रहे थे "पहले लड़े थे गौरों से, अब लड़ेंगे चोरों से", "मोदी तेरे शासन में, लूट हो रही राशन में", "बहुत हुई महंगाई की मार, नही चाहिए मोदी सरकार", "देश का झंडा तिरंगा,नही चलेगा दुरंगा" "वो दंगों के दंगाई है, हम शांति के सिपाही है" सहित कई नारों से जयपुर की सड़कों को गुंजायमान कर दिया। सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत ने बताया कि इस रैली में सेवादल के 10 हजार से भी ज्यादा वर्दीधारी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न