उत्तर पश्चिम रेलवे यात्री ट्रेनों के समयपालन में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर प्रथम स्थान पर कायम अजमेर मण्डल, नवम्बर माह में यात्री ट्रेनों के संचालन में 99.64 प्रतिशत की समयपालना के साथ सभी मण्डलों में अव्वल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों को समयानुसार यात्रा करवाने लिये प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे यात्री ट्रेनों के संचालन में नवम्बर माह तक 98.53 प्रतिशत के समयपालन को प्राप्त कर भारतीय रेलवे के सभी जोनल रेलवे में प्रथम स्थान पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशा निर्देशों और यात्रियों को समयानुसार यात्रा सुविधा प्रदान करने की प्रतिबद्धता के फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री ट्रेनों को निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालन कर नवम्बर माह तक 98.53 प्रतिशत के समयपालन को अर्जिंत किया, जिससे उत्तर पश्चिम रेलवे समयपालन में भारतीय रेलवे पर पहले स्थान पर कायम है। समयपालन के बेहतरीन प्रदर्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी 4 मण्डलों ने भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। अजमेर मण्डल ने यात्री ट्रेनों के संचालन में नवम्बर माह में 99.64 प्रतिशत के समयपालन को प्राप्त किया है जो भारतीय रेलवे के सभी मण्डलो पर उच्चतम है। अजमेर मण्डल के अतिरिक्त जयपुर मण्डल पर 98.69, बीकानेर मण्डल पर 98.66 तथा जोधपुर मण्डल पर 98.58 प्रतिशत की समयपालना दर्ज की गई है, जोकि यात्री ट्रेनों के समयानुसार संचालन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विगत समय में उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिये ट्रेनों को समयानुसार चलाने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है तथा यात्रियों को स्टेशन पर यात्रा के दौरान अधिकाधिक सुविधाये मिल सकें इसके लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे ने सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर अलग पहचान बनाई है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार